[ad_1]
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले कुछ सीजन की बात करें तो खिलाड़ी लगातार चोट का शिकार बनते रहे हैं. IPL 2023 में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा समेत कई विदेशी खिलाड़ी भी चोटिल होने के कारण खेल नहीं पाए थे. वहीं IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, लेकिन कई बड़े खिलाड़ी सीजन शुरू होने से पहले ही चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इन्हीं में से कई खिलाड़ियों पर ऑक्शन में करोड़ों की बोली भी लगी थी. इसलिए उनके चोटिल होने की स्थिति में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी उन्हें पूरे पैसे दिए जाएंगे.
क्या टूर्नामेंट से बाहर होने पर मिलेंगे पूरे पैसे?
IPL के नियमों के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी सीजन शुरू होने से पहले ही चोट या किसी अन्य कारण से अपना नाम वापस ले लेता है तब उन्हें कोई भी राशि अदा नहीं की जाएगी. इसका मतलब बिना कोई मैच खेले अगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट से नाम वापस ले तो उन्हें पैसा नहीं मिलेगा. वहीं अगर प्लेयर टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होता है या किसी निजी कारण से नहीं खेल पाता तब उन्हें मैचों का अनुपात लगाकर पैसे दिए जाएंगे.
IPL 2024 से कितने खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर
दुनिया के कई टॉप खिलाड़ी IPL 2024 को मिस करने वाले हैं. इनमें मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है, जो पिछले साल 28 विकेट चटका कर पर्पल कैप के विजेता रहे थे. उनके अलावा लुंगी एनगिडी, गस एटकिंसन, जेसन रॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, मथीश पाथिराना, मार्क वुड, रॉबिन मिंज और दिलशान मधुशंका भी चोट और अन्य कारणों से IPL 2024 से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. इसका मतलब इनमें से किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल के आगामी सीजन में कोई राशि अदा नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
इमाद वसीम की तरह बेन स्टोक्स भी पी चुके हैं सिरगेट! वर्ल्ड कप फाइनल के बीच लगाए थे कश
[ad_2]
Source link