चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी मई तक टूर्नामेंट से बाहर

[ad_1]

Devon Conway Injury Update: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन का आगाज़ 22 मार्च से होना है. लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2024 के आगाज़ से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, CSK का एक मुख्य खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से मई तक लीग से बाहर हो गया है. 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को आगामी सीजन के आगाज़ से पहले एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि डेवोन कॉनवे कम से कम मई तक लीग से बाहर हो गए हैं. पिछले सीजन फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले कॉनवे कम से कम आठ हफ्ते के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे. दरअसल, इस हफ्ते उनके बाएं अंगूठे की सर्जरी होगी. 

32 साल के डेवोन कॉनवे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. वह दूसरे टी20 में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे. इसके बाद वह बैटिंग के लिए भी नहीं आ सके थे. इसके बाद से कॉनवे मेडिकल टीम की निगरानी में थे. हालांकि, अब उन्हें सर्जरी ही करानी पड़ेगी. ऐसे में वापसी में उन्हें करीब आठ हफ्ते का समय लग सकता है. 

21 मैचों के शेड्यूल का हुआ है एलान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए अभी तक आईपीएल 2024 के सिर्फ 21 मैचों के ही शेड्यूल का एलान किया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी. वहीं पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाएगा. टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की पोलिंग की तारीखों के बाद ही जारी किया जाएगा. फिलहाल 7 अप्रैल तक खेले जाने वाले मुकाबलों के शेड्यूल का ही एलान किया गया है.

यह भी पढ़ें-

Sourav Ganguly and Virat Kohli: ‘दादा’ ने क्यों की थी विराट कोहली की कप्तानी से छुट्टी, हुआ बहुत बड़ा खुलासा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *