चेन्नई में कोहली और राहुल ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत, ऐसी रही मैच की कहानी

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs AUS Full Match Highlights:</strong> ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तूफानी शुरुआत के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के पहले मैच में जीत दिलाई. 200 रनों को डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो रन पर भारत के तीन विकेट गिरा दिए थे. इसके बाद किंग कोहली ने 85 और केएल राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">जब भारत के सिर्फ दो रनों पर तीन विकेट गिर गए थे. तब ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम लो स्कोरिंग मुकाबले में मैच का पासा पलट देगी, लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने हार नहीं मानी और डटकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों का सामना किया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 165 रनों की साझेदारी की.&nbsp;<br /><br /><strong>बेहद खराब रही थी भारत की शुरुआत, शून्य पर आउट हुए रोहित, ईशान और अय्यर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया से मिले 200 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी. कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. भारत ने सिर्फ दो रनों पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">किंग कोहली ने 116 गेंदों में छह चौकों की मदद से 85 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल 115 गेंदों में 97 रनों पर नाबाद लौटे. राहुल ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. अंत में हार्दिक पांड्या आठ गेंदों में एक छक्के के साथ 11 रनों पर नाबाद रहे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा चमके</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तूफानी बल्लेबाजी के लिए फेमस मिचेल मार्श खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने ठोस शुरुआत दिलाई. दोनों दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की. हालांकि, गेंद पुरानी होने के बाद इन दोनों के लिए भी रन बनाना मुश्किल हो गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">वॉर्नर 52 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. इसके बाद मार्नल लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन स्मिथ के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर आउट हुए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">स्मिथ ने 71 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 46 रन बनाए. वहीं लाबुशेन 41 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल 15, एलेक्स कैरी 00, कैमरून ग्रीन 08 और कप्तान पैट कमिंस सिर्फ 15 रन ही बना सके.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">अंत में मिचेल स्टार्क ने 35 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की बदौलत 28 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया. वहीं एडम जम्पा 06 और जोश हेजलवुड एक रन पर नाबाद लौटे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिलीं.&nbsp;</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *