चेन्नई ने रोका कोलकाता का विजयरथ, चेपॉक में 7 विकेट से चटाई धूल

[ad_1]

CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स ने लो-स्कोरिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 137 रन बनाए थे, दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरे CSK के बल्लेबाजों ने एक तरफ विकेट हाथ में बचा कर रखे और दूसरी ओर स्कोरबोर्ड को भी चलाना जारी रखा. चेन्नई ने 14 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को जीता है और इस जीत में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की 67 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई. KKR आईपीएल 2024 में लगातार 3 जीत दर्ज कर चुकी थी, लेकिन मौजूदा सीजन में CSK उन्हें हराने वाली पहली टीम बनी है. वहीं चेन्नई ने लगातार 2 हार झेलने के बाद जीत की लय वापस पाई है.

CSK की जीत में रचिन रवींद्र ने 15 रन और डेरिल मिशेल ने 25 रन का योगदान दिया. CSK पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना चुकी थी, जिससे उनके लिए जीत पाना काफी आसान हो गया था क्योंकि आखिरी 10 ओवर में टीम को 57 रन की जरूरत थी और 9 विकेट हाथ में थे. हालांकि 13वें ओवर में मिशेल आउट हो गए, लेकिन उसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने हर बार की तरह तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया था. शिवम दुबे ने अपनी 18 गेंद की 28 रन की धुआंधार पारी में 1 चौका और 3 छक्के लगाए. KKR की गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल स्टार्क की एक बार फिर खूब धुनाई हुई. KKR की तरफ से सुनील नरेन और वैभव अरोड़ा के अलावा कोई गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया.

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पारी

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी मिलने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी में काफी संघर्ष कर रहे थे. हालांकि उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 46 रन की पारी खेली, लेकिन बाकी 3 पारियों में वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में स्लो पिच पर उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए 58 गेंद में 67 रन की पारी खेलकर अपनी फॉर्म के वापस लौटने के संकेत दिए हैं. इस पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए. उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे भी चमके. उन दोनों ने गेंदबाजी में 3-3 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें:

KKR के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने पूरा किया खास ‘शतक’, कर ली रोहित शर्मा की बराबरी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *