चार स्पिनर्स या फिर दो गेंदबाज? प्लेइंग 11 को लेकर बड़ी उलझन में टीम इंडिया

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू होने जा रहे रांची टेस्ट से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर पेंच फंस गया है. टीम मैनेजमेंट ने रांची टेस्ट से सीरीज में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है. इसके बाद यह तय नहीं हो पा रहा है कि टीम इंडिया रांची टेस्ट में चार स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी या फिर दो तेज गेंदबाजों के साथ. हालांकि इस सीरीज में टीम इंडिया के अभी तक के रिकॉर्ड को देखते हुए यह माना जा सकता है कि टीम इंडिया के दो तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतरने की संभावना अधिक है.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत के पास गेंदबाजी में काफी ज्यादा विकल्प मौजूद हैं. हालांकि चार गेंदबाजों अश्विन, जडेजा, कुलदीप और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है. मसला पांचवें गेंदबाजों को लेकर है. एक स्लॉट के लिए भारत के पास वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, आकाशदीप और मुकेश कुमार का विकल्प मौजूद है. रांची के पुराने रिकॉर्ड को देखा जाए तो यहां तेज गेंदबाजों की बजाए स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी रहते हैं. इसलिए टीम इंडिया तीन के बजाए चार स्पिनर्स पर भी दांव लगा सकती है. हालांकि ऐसा होने की स्थिति में वॉशिंगटन सुंदर पर अक्षर पटेल ही ज्यादा प्रभावी पड़ेंगे. अक्षर पटेल ने हालिया समय में गेंद के ज्यादा कमाल बल्ले से दिखाया है और उनका खेलना टीम इंडिया के गैरअनुभवी मिडिल ऑर्डर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मुकेश कुमार नहीं छोड़ पाए थे प्रभाव</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में मुकेश कुमार पर दांव लगा चुका है. मुकेश कुमार दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे. मुकेश कुमार दूसरे टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और वह महज 1 विकेट लेने में ही कामयाबी हासिल कर पाए. इस स्थिति को देखते हुए टीम इंडिया अगर दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरती है तो फिर आकाशदीप को डेब्यू का मौका मिल सकता है.&nbsp;</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *