घर बैठे हो जाएगा सरकारी इंश्योरेंस स्कीमों में एनरोलमेंट, एसबीआई ने शुरू की ग्राहकों के लिए सुविधा  

[ad_1]

PMJJBY and PMSBY: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) से जुड़ने के लिए ग्राहकों को और सुविधाएं देने का फैसला किया है. अब इन योजनाओं से जुड़ने के लिए कस्टमर्स को बैंक की ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

नहीं जाना पड़ेगा ब्रांच या ग्राहक सेवा केंद्र

एसबीआई के चेयरमैन (SBI Chairman) दिनेश खारा (Dinesh Khara) ने कहा कि बैंक ने कस्टमर्स के लिए पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई स्कीम में एनरोलमेंट के लिए सेल्फ सर्विस शुरू की गई है. इसकी मादद से ग्राहकों को बैंक ब्रांच या ग्राहक सेवा केंद्र नहीं जाना पड़ेगा. वह अपनी सुविधा के अनुसार योजनाओं में एनरोलमेंट कर सकेंगे. ग्राहक को जन सुरक्षा पोर्टल (Jan Suraksha Portal) पर अकाउंट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. इसके बाद बैंक का चयन करना होगा. प्रीमियम का भुगतान करते ही आपका इंश्योरेंस सर्टिफिकेट तुरंत तैयार हो जाएगा.

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा रहा है एसबीआई 

दिनेश खारा ने कहा कि बैंक ग्राहकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दे रहा है. इसके लिए बैंक टेक्नोलॉजी को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहता है. कस्टमर्स को मिलने वाली यह सुविधा पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई के तहत सभी नागरिकों को कवर करने के भारत सरकार के अभियान को गति प्रदान करेगी. 

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए शुरू की गई थी. इसमें 18 से 50 साल के भारतीय नागरिकों को लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है. इसमें हर साल सिर्फ 330 रुपये का प्रीमियम देना होता है. पॉलिसी धारक की किसी भी वजह से मृत्यु होने पर नॉमिनी को दो लाख रुपये तक का इंश्योरेंस क्लेम मिलता है. 

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एक दुर्घटना बीमा योजना है. इसे 2015 में शुरू किया गया था. इस योजना के तहत सालाना 20 रुपये के प्रीमियम पर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है. बीमाधारक की दुर्घटना में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर दो लाख रुपये का कवर मिलता है. आंशिक विकलांग होने पर एक लाख रुपये का कवर मिलता है.

ये भी पढ़ें 

JSW Steel: जेएसडब्लू स्टील के 65 हजार करोड़ रुपये के प्लांट का काम शुरू, नवीन पटनायक ने रखा नींव का पत्थर 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *