घनी पलकें चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देती है. लड़कियां खूबसूरत और घनी पलकों के लिए कई प्रयास करती है. इसके लिए वे पार्लर जाती है, लोशन, मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं. इनमें कुछ लड़कियां तो बाहरी प्रोडक्ट और दवाइयों का भी सेवन करती है.
लेकिन जरूरत से ज्यादा बाहरी प्रोडक्ट और दवाइयां सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है. इससे बचने के लिए और खूबसूरत पलकें पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं. इन उपायों को कर आप पलकों को घना कर सकते हैं.
पलकों को घना और खूबसूरत बनाना हर किसी की चाहत होती है. इसके लिए लड़कियां बाजार से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से पलकों को घना कर सकती हैं.
रात में सोने से पहले आप पलकों पर नारियल का तेल लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें फिर सुबह उठकर इसे धो लें, आप जैतून का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा एलोवेरा जेल पलकों को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, इसकी मदद से भी आप पलकों को घना और खूबसूरत बना सकती हैं.
पेट्रोलियम जेली की मदद से भी आप पलकों को घना कर सकती हैं. अंडे के सफेद भाग को फैट ले और इसे अपनी पलकों पर लगाएं, इससे भी आराम मिलेगा. अगर आप दिन भर मेकअप लगा कर रखती है तो रात में सोने से पहले इसे धो लें.
इन उपायों को कर आप आसानी से पलकों को घना कर सकती हैं. कुछ लोगों को यह उपाय सूट करते हैं, तो कुछ को नहीं अगर इससे आपको कोई परेशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Published at : 02 Apr 2024 07:49 PM (IST)
Tags :