घट रहा शेयर बाजार में महाराष्ट्र – गुजरात का दबदबा! नए निवेशक जोड़ने में उत्तर प्रदेश निकला आगे

[ad_1]

Indian Stock Market: देसी-विदेशी निवेशकों के भारी निवेशक की बदौलत भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) उफान पर है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ऐतिहासिक उच्च स्तरों पर कारोबार कर रहा है. भारतीय बाजार में तेजी का श्रेय घरेलू रिटेल निवेशकों (Domestic Retail Investors) को जाता है. ये हमेशा से माना जाता रहा है कि महाराष्ट्र और गुजरात के नागरिक ही सबसे ज्यादा शेयर बाजार में निवेश करते हैं. लेकिन इसे लेकर एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. शेयर बाजार में निवेश करने वाले रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा नए निवेशक भी बाजार में उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं.  

एनएसई के डेटा के मुताबिक मुताबिक नवंबर 2023 के आखिर तक कुल 83.5 मिलियन रजिस्टर्ड निवेशक थे उसमें सबसे ज्यादा निवेशक महाराष्ट्र से आते हैं जिनकी संख्या 14.6 मिलियन यानि ( 1.46 करोड़) है. इसके बाद बारी आती है उत्तर प्रदेश की जहां से कुल 8.7 मिलियन ( 87.35 लाख) निवेशक रजिस्टर्ड हैं. गुजरात 7.5 मिलियन ( 75 लाख) के साथ तीसरे स्थान पर है. 4.7 मिलियन ( 47 लाख) की संख्या के साथ कर्नाटक चौथे और पश्चिम बंगाल भी 4.7 मिलियन के साथ पांचवें स्थान पर है. 

एनएसई के डेटा के मुताबिक 2009-10 में देश में रजिस्टर्ड कुल निवेशकों में उत्तर प्रदेश से रजिस्टर्ड निवेशकों की हिस्सेदारी 6.1 फीसदी थी जो नवंबर 2023 में बढ़कर 10.5 फीसदी पर जा पहुंची है. महाराष्ट्र से रजिस्टर्ड निवेशकों की हिस्सेदारी इसी अवधि के दौरान 19.7 फीसदी से घटकर 17.5 फीसदी पर आ गई है. जबकि गुजरात की हिस्सेदारी 13 फीसदी से घटकर 9 फीसदी पर आ चुकी है. देश में कुल रजिस्टर्ड शेयर बाजार के निवेशकों में 48.3 फीसदी निवेशक टॉप 5 राज्यों से आते हैं.  

एनएसई के डेटा के मुताबिक नए निवेशकों के रजिस्ट्रेशन के मामले में भी उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. 2023-24 में 10.7 मिलियन नए रजिस्टर्ड निवेशकों उत्तर प्रदेश के निवेशकों की संख्या 1.6 मिलियन है जो बीते साल की तुलना में 36.6 फीसदी ज्यादा है. मौजूदा वित्त वर्ष में कुल नए रजिस्टर्ड निवेशकों 14.8 फीसदी निवेशक उत्तर प्रदेश से आते हैं. महाराष्ट्र इस मामले में उत्तर प्रदेश से पीछे है. 1.4 मिलियन नए रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है. गुजरात 7.45 लाख के साथ तीसरे और राजस्थान 6.78 लाख के साथ चौथे स्थान पर है.     

ये भी पढ़ें 

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के उद्घाटन पर 22 जनवरी को 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान, बाजारों में तैयारी जोरों पर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *