ग्लेन मैक्सवेल ने पार्टी में ऐसा क्या किया? एंबुलेंस से ले जाना पड़ा अस्पताल

[ad_1]

Glenn Maxwell Hospitalisation: ग्लेन मैक्सवेल को पार्टी करना भारी पड़ गया, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. देर रात एडिलेड में पार्टी कर रहे मैक्सवेल की अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्तपाल ले जाना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मैक्सवेल शराब के नशे में थे. मैक्सवेल के मामले में अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) जांच कर रही है.  

‘डेली टेलिग्राफ’ के मुताबिक, मैक्सवेल नशे में थे और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली के बैंड ‘सिक्स एंड आउट’ का कॉन्सर्ट देख रहे थे. इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया बैटर को असहजता महसूस हुई और उन्हें रॉयल एडिलेड अस्पताल ले जाया गया. हालांकि मैक्सवेल कुछ देर बाद ही अस्तपातल से डिसचार्ज हो गए और घर वापस आ गए. 

वहीं इस मामले पर ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के हवाले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, “सीए को इस वीकएंड ग्लेन मैक्सवेल से जुड़ी घटना के बारे में जानकारी है और आगे की जानकारी मांग रहे हैं.”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान में आगे कहा गया, “ये उसे वनडे स्क्वॉड में रिप्लेस किए जाने के बारे में नहीं है, एक फैसला जो बीबीएल के बाद और उसके निजी मैनेजमेंट प्लान के आधार पर लिया गया. मैक्सवेल की टी20 सीरीज़ में वापसी की उम्मीद है.”

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए नहीं हुआ चुनाव

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ खेल रही है. पहला टेस्ट खेला जा चुका है, जिसमें मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं टेस्ट के बाद 02 फरवरी, शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज़ के लिए टीम का एलान कर दिया है, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल को शामिल नहीं किया गया है. 

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम 

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्लेट, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, जेक फ्रेसर, लांस मोरिस, मैट शॉर्ट और एडम जम्पा.  

 

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले मुश्किल में इंग्लैंड, टीम में शामिल ‘पाकिस्तानी’ खिलाड़ी को नहीं मिला रहा भारत का वीजा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *