ग्रुप-ए में नंबर वन है पाकिस्तान, बी में श्रीलंका टॉप पर, जानें एशिया कप का प्वाइंटस टेबल

[ad_1]

Asia Cup Points Table: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हुई थी. टूर्नामेंट में अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं. अब तक सिर्फ पाकिस्तान टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर सकी है. पाकिस्तान ग्रुप-ए में अव्वल नंबर पर मौजूद है. वहीं भारतीय टीम दूसरे नंबर पर काबिज़ है. भारत को सुपर-4 में जानें के लिए नेपाल के खिलाफ अगला मैच जीतना होगा. वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका टॉप पर मौजूद है. 

पाकिस्तान दो मैच खेल चुकी है, जिसमें एक में टीम ने जीत दर्ज की है और दूसरा बेनतीजा रहा है. इस तरह पाकिस्तान 3 प्वाइंटस के साथ ए ग्रुप की टॉपर है. जबकि टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच ही खेला है, जो बेनतीजा रहा है. भारतीय टीम 1 प्वाइंटस के साथ अपने ग्रुप में पाकिस्तान से ठीक नीचे दूसरे नंबर पर काबिज़ है. टीम इंडिया अगला मैच नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर, सोमवार को खेलेगी, जिसमें जीत दर्ज कर भारत सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. 

वहीं ग्रुप-ए की तीसरी टीम नेपाल तीसरे नंबर पर मौजूद है. नेपाल ने अब तक सिर्फ एक मैच खेला, जो टीम ने गंवाया है. इसके अलावा ग्रुप में बांग्लादेश की टीम 2 में से 1 जीत के साथ 2 प्वाइंटस हासिल कर दूसरे नंबर पर काबिज़ है. जबकि 1 मैच खेल चुकी अफगानिस्तान हार के साथ ग्रुप-बी की तीसरी और लास्ट टीम है.  

नेपाल के खिलाफ पहली बार खेलेगी टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नेपाल के सामने पहली बार खेलेगी. भारत और नेपाल दोनों ही टीमें आज एशिया कप में अपना-अपना दूसरा मैच खेलेंगी. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सीधा सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. हालांकि भारत के खिलाफ नेपाल की राह आसान नहीं होगी. नेपाल पहला पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी है. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: वापसी के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं ऋषभ पंत, नई वीडियो देख मिलेगा बड़ा रिकवरी अपडेट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *