गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट, समृद्ध भारत का 8 स्टॉक्स को होगा बड़ा फायदा, जानें शेयरों के नाम

[ad_1]

Goldman Sachs Report On Affluent India: विदेशी इंवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि भारत की 4 फीसदी ऐसी कामकाजी आबादी है जो 6 करोड़ उपभोक्ताओं का प्रतिनिधित्व करती है उसकी संख्या अभी 60 मिलियन है. पर 2027 तक ऐसे उपभोक्ताओं की आबादी 10 करोड़ तक बढ़ने का अनुमान है. गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि टैक्स फाइलिंग डेटा, बैंक डिपॉजिट्स, क्रेडिट कार्ड और ब्रॉडबैंड कनेक्शन के डेटा के आधार पर ये अनुमान प्रोजेक्ट किया जा रहा है. गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि देश की जनसंख्या जहां 1 फीसदी के दर से बढ़ रही है वहीं ऐसे उपभोक्ताओं की तादाद 2019-23 के दौरान 12 फीसदी के दर से बढ़ी है.  

गोल्डमैन सैक्स ने दि राइस ऑफ एफ्फलूएंट इंडिया (The rise of Affluent India) शर्षक के नाम से ये रिपोर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक भारत की 4 फीसदी वर्किंग ऐज जनसंख्या की प्रति व्यक्ति आय 10,000 डॉलर के करीब है जो 6 करोड़ उपभोक्ताओं को प्रोजेक्ट  करते हैं. पर 2027 तक भारत में ऐसे समृद्ध लोगों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ हो जाएगी. 

रिपोर्ट में कहा गया कि रिटेल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी के चलते भारत के शेयर बाजार का मार्केट कैप पिछले तीन सालों में 80 फीसदी बढ़ा है. 2020-23 के दौरान सोने की कीमतों में 65 फीसदी का उछाल आया है. इसके चलते  भारतीय की शेयरों और सोने में निवेश 1.8 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2.7 ट्रिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. रिपोर्ट के मुताबिक 2015-19 में प्रॉपर्टी की कीमतें जहां 13 फीसदी तक बढ़ी थी उसमें 2019-23 के दौरान 30 फीसदी का उछाल आया है. 

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि इस समृद्ध हो रहे भारत का बड़ा फायदा ट्रैवल-टूरिज्म, ज्वेलरी, घर से बाहर का भोजन उपलब्ध कराने वाले ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी, हेल्थकेयर और सभी कैटगरी प्रीमियम ब्रांड को होगा. गोल्डमैन सैक्स ने ऐसे शेयरों के नाम बताये हैं जिसको बढ़ते संपन्न और समृद्ध आबादी का बड़ा फायदा होगा. 

गोल्डमैन सैक्स ने निवेशकों को उन स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है जिसको इस नए बढ़ते संपन्न लोगों से बड़ा फायदा होने वाला है. गोल्डमैन सैक्स के टॉप आइडिया में टाइटन (Titan), अपोलो (Apollo), फिनिक्स (Phoenix), मेकमायट्रिप (Makemytrip), जोमैटो( Zomato), देवयानी (Zomato), सफ्फायर (Sapphire) और आईशर (Eicher) शामिल है.  

 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें 

IT Stocks On Fire: आईटी स्टॉक्स में जोरदार उछाल से शेयर बाजार में जोश, निफ्टी आईटी में 1800 अंकों की उछाल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *