गोपाल स्नैक्स की खराब शुरुआत, डिस्काउंट के साथ हुई लिस्टिंग

[ad_1]

आईपीओ को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद भी आज गुरुवार को गोपाल स्नैक्स के शेयरों की लिस्टिंग ठीक नहीं हुई. घरेलू शेयर बाजार की नरमी के बीच गोपाल स्नैक्स के शेयर 12 फीसदी से ज्यादा डिस्कांउट के साथ शेयर बाजार पर लिस्ट हुए.

इस भाव पर लिस्ट हुए शेयर

गोपाल स्नैक्स का शेयर एनएसई पर 351 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 401 रुपये की तुलना में 12.47 फीसदी कम है. वहीं बीएसई पर गोपाल स्नैक्स का शेयर 350 रुपये के भाव पर खुला, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 12.72 फीसदी नीचे है.

गोपाल स्नैक्स आईपीओ के डिटेल्स

नमकीन कंपनी का आईपीओ 6 मार्च को ओपन हुआ था और बोली लगाने के लिए 11 मार्च तक उपलब्ध रहा था. 1 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू की तुलना में आईपीओ में 381 रुपये से 401 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. इस आईपीओ के एक लॉट में 37 शेयर थे. यानी इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को कम से कम 14,837 रुपये लगाने पड़े हैं.

हर लॉट पर हुआ इतना नुकसान

लिस्टिंग की दर के हिसाब से देखें तो 350 रुपये के भाव से एक लॉट की कीमत 12,950 रुपये रह जाती है. इसका मतलब हुआ कि गोपाल स्नैक्स के आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को हर लॉट पर 1,887 रुपये का घाटा हो चुका है.

कैटेगरी के हिसाब से रिस्पॉन्स

इससे पहले इस आईपीओ को बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इसे सबसे ज्यादा क्यूआईबी कैटेगरी में 18.42 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं एनआईआई सेगमेंट में आईपीओ को 10 गुना और रिटेल सेगमेंट में 4.22 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखे गए हिस्से को 7.27 गुना बोलियां मिली थीं. ओवरऑल आईपीओ को 9.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

ऐसा है कंपनी का कारोबार

कंपनी गोपाल ब्रांड नाम से कई तरह के प्रोडक्ट बनाती और बेचती है. कंपनी के प्रमुख उत्पादों में सोन पापड़ी, पापड़, मसाले, नूडल, रस्क, कई तरह के नमकीन आदि शामिल हैं. कंपनी देश के 10 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 523 शहरों में अपने उत्पाद बेचती है. इसके प्रमोटर बिपिनभाई विठलभाई हाडवानी, दक्षाबेन बिपिनभाई हाडवानी और गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स हैं. आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 93.50 फीसदी थी.

ये भी पढ़ें: नहीं मिल रही कोई राहत, खुलते ही 225 अंक से ज्यादा लुढ़का सेंसेक्स

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *