[ad_1]
Umesh Yadav, County Championship 2023: भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव का काउंटी चैंपियनशिप 2023 में बल्ले से कमाल देखने को मिला. उमेश काउंटी के इस सीजन में एसेक्स की टीम से खेल रहे हैं. उन्होंने हैम्पशायर के खिलाफ मैच में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 45 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया. उमेश के अलावा करुण नायर भी काउंटी में नॉथेम्प्टनशायर की तरफ से खेलते हुए शानदार 144 रनों की पारी है.
उमेश यादव को आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने टीम में वापसी के लिए काउंटी में खेलने का फैसला किया. उमेश वहां गेंद से अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन बल्ले से जरूर उन्होंने अपनी पारी से प्रभावित किया है.
ससेक्स की तरफ से खेल रहे उमेश जब इस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उस समय टीम ने 357 के स्कोर पर अपना सातवां विकेट गंवाया था. उमेश ने पिच पर आने के साथ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया और 43 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की. उमेश की इस पारी को हैम्पशायर के स्पिन गेंदबाज फेलिक्स ऑर्गन ने खत्म किया.
करुण नायर ने भी नॉथेम्प्टनशायर के लिए खेली 144 रनों की बेहतरीन पारी
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शामिल करुण नायर का भी काउंटी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. नायर ने नॉथेम्प्टनशायर की तरफ से खेलते हुए सरे के खिलाफ मुकाबले में 144 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपनी इस पारी के दम पर करुण नायर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगभग 50 के शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 6,000 रन भी पूरे किए.
What a moment. 🤩
Karun Nair has looked incredible all innings and this shot just tops it off. 💪pic.twitter.com/nniGStJl0G
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) September 20, 2023
यह भी पढ़ें…
World Cup 2023: BCCI पर बरसे इरफान पठान, कहा- रवि अश्विन से बेहतर स्पिनर नहीं, लेकिन आपने…
[ad_2]
Source link