गुरूवार की आरती, जय बृहस्पति देवा,ॐ जय बृहस्पति देवा

[ad_1]

Guruwar Aarti: भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की पूजा से जीवन में करियर में लाभ, धन-संपदा और विवाह-वैवाहिक सुख प्राप्ति होता है. मान्यता है कि गुरुवार का व्रत करने वालों को नौकरी और व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति दूषित हो तो हर मोड़ पर असफलता मिलता है.

स्वास्थ संबंधी समस्या, विवाह में दिक्कतें, आर्थिक तंगी की समस्या से जूझना पड़ता है. गुरु ग्रह को मजबूत बनाने के लिए गुरुवार का व्रत बेहद फलदायी माना गया है. इस दौरान बृहस्पति देव की आरती जरुर करें. इसके बिना पूजा का फल नहीं मिलेगा.

बृहस्पति देव आरती (Brihaspati Aarti)

जय बृहस्पति देवा,ॐ जय बृहस्पति देवा ।

छिन छिन भोग लगाऊँ,कदली फल मेवा ॥

ॐ जय बृहस्पति देवा,जय बृहस्पति देवा ॥

तुम पूरण परमात्मा,तुम अन्तर्यामी ।

जगतपिता जगदीश्वर, तुम सबके स्वामी ॥

ॐ  जय बृहस्पति देवा, जय बृहस्पति देवा ॥

चरणामृत निज निर्मल, सब पातक हर्ता ।

सकल मनोरथ दायक, कृपा करो भर्ता ॥

ॐ जय बृहस्पति देवा, जय बृहस्पति देवा ॥

तन, मन, धन अर्पण कर, जो जन शरण पड़े ।

प्रभु प्रकट तब होकर, आकर द्वार खड़े ॥

ॐ जय बृहस्पति देवा, जय बृहस्पति देवा ॥

दीनदयाल दयानिधि, भक्तन हितकारी ।

पाप दोष सब हर्ता, भव बंधन हारी ॥

ॐ जय बृहस्पति देवा, जय बृहस्पति देवा ॥

सकल मनोरथ दायक,सब संशय हारो ।

विषय विकार मिटाओ, संतन सुखकारी ॥

ॐ जय बृहस्पति देवा, जय बृहस्पति देवा ॥

जो कोई आरती तेरी, प्रेम सहित गावे ।

जेठानन्द आनन्दकर, सो निश्चय पावे ॥

ॐ जय बृहस्पति देवा, जय बृहस्पति देवा ॥

बृहस्पति के उपाय (Brihaspati Upay)

  • जो लोग गुरुवार का व्रत करते हैं वह इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनें, पीली चीजों का सेवन. व्रत पूजा के समय इस मंत्र का जाप करें. धर्मशास्तार्थतत्वज्ञ ज्ञानविज्ञानपारग। विविधार्तिहराचिन्त्य देवाचार्य नमोऽस्तु ते॥ इसके बाद कथा का श्रवण कर आरती करें. इससे बृहस्पति मजबूत होता है.
  • आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए गुरुवार को गोमती चक्र, कौड़ी, केसर और हल्दी का टुकड़ा इनमें से कोई एक चीज भी आप अपने पर्स में रख सकते हैं. ये वस्तुएं समृद्धि का कारक मानी गईं है. इससे आपके पास पैसों की कमी नहीं आएगी.
  • स्वास्थ संबंधी समस्या दूर करने के लिए बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा के बाद भगवान सत्यनारायण की या बृहस्पतिवार की कथा सुनना बहुत अच्छा माना गया है.

New Year 2024: 1 जनवरी 2024 को बन रहे हैं 5 शुभ संयोग, साल भर होगा धन लाभ, बस कर लें ये काम

Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *