[ad_1]
GT vs MI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए गुजरात टाइटंस vs मुंबई इंडियंस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए. मुंबई की ओर से पहला ओवर कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया था, लेकिन वो उसी में 11 रन दे बैठे थे. दूसरे छोर से कमान इंग्लैंड के गेंदबाज ल्यूक वुड ने संभाली. ल्यूक वुड ने मुंबई इंडियंस की टीम में जेसन बेहरनडार्फ की जगह ली है, जिन्होंने चोट के कारण IPL 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था. ल्यूक वुड ने पारी का दूसरा ओवर फेंका, जिसकी चौथी गेंद पर रोहित शर्मा के साथ एक ऐसी घटना घटी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
रोहित शर्मा को किया इग्नोर
ल्यूक वुड मुंबई इंडियंस के लिए दूसरा ओवर फेंक रहे थे. करीब 142 की रफ्तार से आई इस गेंद को रिद्धिमान साहा ने डिफेंड किया, जिससे गेंद सीधी गेंदबाज के पास चली गई. एक अच्छी गेंद डालने के लिए रोहित शर्मा उनकी तरफ भागते हुए आ रहे थे, लेकिन इससे पहले रोहित उन्हें थपथपी दे पाते उससे पहले ही ल्यूक वुड मुंह फेर कर दूसरी ओर चले गए और पीछे मुड़कर तक नहीं देखा. इस घटना का लोग सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक बना रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच अनबन की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई थीं और अब वुड का उन्हें इग्नोर करना ऐसे दर्शा रहा है जैसे रोहित को मुंबई इंडियंस की टीम में पर्याप्त सम्मान नहीं मिल रहा है.
Luke Wood ignored Rohit Sharma just like Mumbai Indians ignored him from the captaincy list😭😭🤣#GTvsMI #MIvsGT pic.twitter.com/LDB5NeiPAU
— AB 🚩 (@kingkohli18fan_) March 24, 2024
जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच में जसप्रीत बुमराह ने धारदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका है. बुमराह ने 4 ओवर में केवल 14 रन देकर 3 अहम विकेट भी झटके. उन्होंने सबसे पहले रिद्धिमान साहा और उसके बाद डेविड मिलर और साई सुदर्शन का भी विकेट चटकाया है. दूसरी ओर हार्दिक पांड्या की खूब धुनाई हुई, जिन्होंने 3 ओवर में 30 रन लुटा दिए थे.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link