गांधी जयंती से लेकर दशहरा तक अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, देखें कब-कब बैंक रहेंगे बंद

[ad_1]

Bank Holiday in October 2023: बैंक आम लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा है. ऐसे में बैंकों में लंबी अवकाश होने पर कई बार ग्राहकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सितंबर का महीना खत्म होने वाला है और जल्द ही नए महीने की शुरुआत हो जाएगी. भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. कस्टमर को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है.

अक्टूबर में बैंक कितने दिन रहेंगे बंद?

गांधी जयंती से लेकर नवरात्रि और दशहरा के कारण अक्टूबर में बैंक कई दिन बंद रहेंगे. आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक अक्टूबर के महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिलाकर बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र के अलावा प्राइवेट सेक्टर, क्षेत्रीय बैंक में भी 15 दिन अवकाश रहेगा. ऐसे में आपको बैंक संबंधित किसी काम को निपटाने में दिक्कत न हो इसके लिए आप पहले से ही हॉलिडे लिस्ट देखकर अपने छुट्टियों की प्लानिंग करें.

अक्टूबर में किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद-

  • 1 अक्टूबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 2 अक्टूबर, 2023- गांधी जयंती के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 8 अक्टूबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 14 अक्टूबर, 2023- महालया के कारण कोलकाता और दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 अक्टूबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक अवकाश रहेगा.
  • 18 अक्टूबर 2023- कटि बिहु के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा/महा सप्तमी के कारण अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 22 अक्टूबर 2023-  रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.   
  • 24 अक्टूबर, 2023- दशहरा के कारण हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई) के कारण गंगटोक, में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई)/परिग्रहण दिवस गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई) गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
  • 28 अक्टूबर, 2023- लक्ष्मी पूजा और चौथे शनिवार के कारण कोलकाता समेत पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 29 अक्टूबर, 2023- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 अक्टूबर, 2023- सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अहमदाबाद में बैंकों में अवकाश रहेगा.

बैंक बंद होने पर इस तरह निपटाएं काम

बैंकों में अवकाश होने के कारण कई बार लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन बदलती तकनीक ने लोगों की इस परेशानी को कम किया है. आजकल एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए लोग नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. वहीं यूपीआई भी आजकल ग्राहकों द्वारा जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का यूज कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें-

LIC Policy: एलआईसी की इस सिंगल प्रीमियम स्कीम में निवेश का आखिरी मौका, 30 सितंबर को खत्म हो जाएगी पॉलिसी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *