खेल को बढ़ावा देने के लिए लीजेंड्स लीग की अनोखी पहल, 17 राज्य ले जाई जाएगी ट्रॉफी

[ad_1]

Legends League Cricket Trophy Tour: लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर एक नेशनल कैंपेन का एलान किया है. दरअसल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट ट्रॉफी को 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ले जाया जाएगा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट ट्रॉफी अपने इस अभियान की शुरूआत 8 नवंबर 2023 को वंदे भारत एक्सप्रेस से करेगी. खेल के दिग्गजों के साथ क्रिकेट प्रेमी देश के सबसे तेज़ ट्रेन नेटवर्क वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा बनेंगे.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताई खुशी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “हम वंदे भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट और दिग्गज खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं और देश भर में खेलों को बढ़ावा देने की इस अविश्वसनीय यात्रा के लिए तत्पर हैं.” वहीं, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा, “हमें भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी करने और खेलों को बढ़ावा देने में योगदान करने पर गर्व है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल हर दिन बड़ा होता जा रहा है. मैं कहूंगा कि इस सीज़न में लेजेंड्स धमाल मचाने वाले हैं.”

देश भर से मशहूर खेल हस्तियां भी होंगी शामिल

यह अभियान 8 नवंबर को नई दिल्ली से शुरू होगा. कई केंद्रीय मंत्री और भारतीय रेलवे की टीम इस यात्रा का हिस्सा बनेगी. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देश भर से मशहूर खेल हस्तियां भी शामिल होंगी, जिससे यह यात्रा भव्य होने की उम्मीद है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के अध्यक्ष विवेक खुशालानी ने कहा कि हमें अपने देश में खेल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठित वंदे भारत के साथ साझेदारी करने का सौभाग्य मिला है. एलएलसी ट्रॉफी के साथ देश भर में क्रिकेट के दिग्गजों की यात्रा करना सम्मान की बात है.

खेल की संस्कृति को बढ़ावा देने की अपनी तरह की अनूठी पहल- रमन रहेजा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि जैसा कि हमने भारतीय रेलवे के साथ इस अनूठे सहयोग को हरी झंडी दिखाई है, लीजेंड्स लीग क्रिकेट प्रशंसकों को सर्वोत्तम अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है. यह देश के हर कोने में खेल की संस्कृति को बढ़ावा देने की अपनी तरह की एक अनूठी पहल है. गेल, श्रीसंत और वॉटसन जैसे शीर्ष दिग्गज एलएलसी ट्रॉफी के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस में देशव्यापी दौरे पर निकलेंगे.

इस अनूठे अभियान में गौतम गंभीर, सुरेश रैना, इरफान पठान, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, एस श्रीसंत, पार्थिव पटेल, शेन वॉटसन, प्रवीण कुमार, झूलन गोस्वामी जैसे दिग्गज शामिल होंगे.

वॉटसन, गेल, श्रीसंत जैसे क्रिकेटरों ने क्या कहा…

शेन वॉटसन ने कहा कि इतने विशेष तरीके से खेल की भावना को बढ़ावा देने का विचार अद्भुत है. मैं इस तरह की पहल का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं और अपने फैंस के साथ अपनी कहानियां साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. क्रिस गेल ने कहा कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा होने के नाते, वंदे भारत के साथ लीग का अविश्वसनीय सहयोग देखना मेरे लिए रोमांचक है, इस यात्रा का इंतजार कर रहा हूं जो आगामी सीज़न के लिए जोश से भर देगा. श्रीसंत ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ एलएलसी का सहयोग वास्तव में शानदार पहल है. हमारे देश में खेलों को बढ़ावा देने वाली ऐसी पहल का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का शेड्यूल क्या है?

बताते चलें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण 18 नवंबर से खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के मुकाबले रांची, देहरादून, जम्मू, विजाग और सूरत में होंगे. पहला मैच इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स और मौजूदा चैंपियन गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ICC Player Of The Month: जसप्रीत बुमराह समेत ये खिलाड़ी आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट, जानें किसकी दावेदारी कितनी मजबूत

AUS vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, ऑस्ट्रेलिया में मार्श और मैक्सवेल की वापसी; अफगान टीम में चार स्पिनर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *