[ad_1]
सोनम कपूर की ये तस्वीरें फैंस के लिए मिड-वीक ट्रीट जैसी हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
उनका यह आकर्षक आउटफिट काले रंग के स्टाइलिश शेड में है, जिसपर सफेद रंग का पोल्का डॉट पैटर्न दिया गया है.
ड्रेस पर दिया गया पावर शोल्डर, क्वार्टर लेंथ स्लीव, मैक्सी हेम, स्ट्रेट फिट और पोलका डॉट प्रिंट इसका मुख्य आकर्षण है.
सोनम की ये फैशन-फ़ॉरवर्ड आउटफिट लक्ज़री फैशन हाउस रिचर्ड क्विन के स्प्रिंग/समर 2024 रेडी-टू-वियर कलेक्शन से था, जिसे लंदन फैशन वीक में भी प्रदर्शित किया गया था.
ड्रेस को एक्सेसराइज करने के लिए उन्होंने कानों में डायमंड स्टड्स और बालों पर ब्लैक कलर की बो क्लिप्स लगाकर स्टाइल किया.
मेकअप के लिए उन्होंने मिनिमल बेस, विंग्ड आईलाइनर और न्यूड लिप शेड को चुना है.
Published at : 05 Apr 2024 09:34 PM (IST)
Tags :
फैशन फोटो गैलरी
फैशन वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link