खुलने वाला है 920 करोड़ का ये आईपीओ, अभी से आसमान में पहुंचा ग्रे मार्केट का प्रीमियम

[ad_1]

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: आईपीओ में पैसे लगाने वालों के लिए द पार्क ब्रांड की पैरेंट कंपनी एपीजे सुरेंद्र होटल्स अपना आईपीओ लेकर आ रही है. यह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग कल यानी सोमवार 5 फरवरी को खुल रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 920 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. इस इश्यू में कुल 600 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी हाेंगे और 320 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

जानें आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स-

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ 5 फरवरी 2024 को खुल रहा है. इसमें निवेशक 7 फरवरी तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 8 फरवरी को करेगी. वहीं असफल निवेशकों को रिफंड 9 फरवरी को प्राप्त होगा. डीमैट खाते में शेयरों को 9 फरवरी को ट्रांसफर किया जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 12 फरवरी को होने वाली है. यह लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर की जाएगी.

क्या है शेयरों का प्राइस बैंड?

कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 147 रुपये से लेकर 155 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. वहीं इन शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी अपने कर्मचारियों को 7 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर शेयर ऑफर कर रही है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट साइज यानी कम से कम 96 शेयरों पर बोली लगा सकते हैं.

वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 1248 शेयरों पर बोली लगाई जा सकती है. ऐसे में इसमें 14,880 रुपये से लेकर 1,93,440 रुपये तक की बोली लगाई जा सकती है. इस आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए रिजर्व किया गया है.

क्या है जीएमपी का हाल?

हॉस्पिटलिटी सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी का इश्यू अभी से ही ग्रे मार्केट में अच्छे लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. कंपनी का जीएमपी फिलहाल 65 रुपये प्रति शेयर पर है. ऐसे में अगर लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो कंपनी के शेयर 41.94 फीसदी प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. आईपीओ के जरिए जुटने वाली रकम में से कंपनी 550 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने कर्ज को चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी. एंकर राउंड के जरिए कंपनी ने 409.5 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं.

ये भी पढ़ें-

IPO Calendar: इस सप्ताह रहेगी आईपीओ की धूम, निवेशकों से 27 सौ करोड़ रुपये जुटाने बाजार में उतरेंगी ये 5 कंपनियां

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *