[ad_1]
India vs Australia Final World Cup 2023: एक कहावत है कि इतिहास खुद को हमेशा दोहराता है. ऐसा ही कुछ विश्व कप 2023 में देखने को मिला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर उसी जगह पर आ कर खड़ी हो गई हैं, जहां वे 20 साल पहले थीं. लेकिन अब फर्क इतना सा है कि भारत की जगह ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत है. टीम इंडिया अब काफी मजबूत है और तीसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के करीब है. यह संभव होगा कि नहीं, इसका फैसला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
भारत पर भारी पड़ गए थे कंगारू –
दरअसल विश्व कप 2003 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली कंगारू टीम भारत पर भारी पड़ गई थी. लेकिन इस बार समीकरण भारत के पक्ष में हैं. दिलचस्प बात यह है कि 20 साल पुराने आंकड़े इस विश्व कप में दोहराए जा रहे हैं.
विश्व कप 2003 में क्या हुआ था?
ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2003 की सबसे मजबूत टीमों में से एक थी. उसने 10 मैच खेले और सभी जीते. रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ग्रुप स्टेज पर टीम इंडिया को हरा दिया था. सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगातार 8 मैच जीतने के बाद फाइनल में पहुंची थी. लेकिन वह फाइनल में हार गई और ऑस्ट्रेलिया जीत गया.
2023 में रिपीट हुए 20 साल पुराने आंकड़े –
टीम इंडिया ने 2003 के आंकड़ो को दोहराया है. उसने इस विश्व कप में 10 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. इसके बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज पर ऑस्ट्रेलिया को हराया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार 8 मैच जीतने के बाद फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2003 में भारत लगातार 8 मैच खेलकर फाइनल में पहुंचा था.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023 Final: मैच से पहले एयर शो, कई VVIP मेहमान करेंगे शिरकत, भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जानें क्या-क्या होगा खास
[ad_2]
Source link