खराब फील्डिंग के लिए मशहूर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने फिर किया कचरा, मिसफील्ड से दे दिए 7 रन

[ad_1]

Pakistan Fielders: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अक्सर उनकी खराब फील्डिंग के लिए याद किया जाता है. लेकिन आखिरी क्यों उन्हें ही खराब फील्डिंग के नाम पर याद किया जाता है, इसका जवाब आपको एक वीडियो से मिल जाएगा, जहां पाक खिलाड़ियों ने बेकार फील्डिंग के चलते एक गेंद पर 7 रन गंवा दिए. शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. लेकिन उससे पहले मसूद की अगुवाई वाली पाक टीम प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ 4 दिन का वॉर्मअप मुकाबला खेल रही है, जिसके तीन पूरा हो चुके हैं. इसी मैच के दौरान पाकिस्तानी फील्डिर्स ने फील्डिंग में बड़ी मिस्टेक कर दी, जिससे एक गेंद पर 7 रन चले गए. इस खराब फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाक स्पिनर अबरार अहमद गेंद फेंकते हैं, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैथ्यू रेनशॉ लॉन्ग ऑफ की तरफ मारते हैं. गेंद मारकर रेनशॉ तीन रन भाग लेते हैं और अपनी फिफ्टी पूरी कर लेते हैं. वहीं पाक फील्डर गेंद को बाउंड्री से पहले रोककर बॉलिंग साइड फेंक देता है. लेकिन इसके बाद बॉलिंग एंड पर बॉल पकड़ने बाबर आज़म गेंद को जोर से कीपर की साइड फेंकते हैं और वहां से गेंद सीधा बाउंड्री लाइन की तरफ चली जाती है. इस तरह एक गेंद पर 7 रन आ जाते हैं. 

तीसरा दिन खत्म होने पर 24 रनों से पीछे है प्राइम मिनिस्टर इलेवन

मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 391 रन बनाकर पारी घोषित की थी. फिर बैटिंग के लिए उतरी प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने तीसरा दिन खत्म होने तक 4 विकेट पर 367 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस तरह प्राइम मिनिस्टर इलेवन 24 रनों से पीछे चल रही है. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू रेनशॉ 136 रन बनाकर डटे हुए हैं. उनके साथ ब्यू वेबस्टर 21 रनों पर नाबाद लौटे. 

 

ये भी पढ़ें…

Prithvi Shaw: तीन महीने बाद मैदान पर लौटे पृथ्वी शॉ, नेट प्रैक्टिस करते हुए शेयर किया वीडियो



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *