खत्म हो रही इन दो बैंकों की स्‍पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन! मिलेगा तगड़ा रिटर्न

[ad_1]

Special Fixed Deposit Scheme: भारत में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया था. इस कारण रेपो रेट बढ़कर 6.50 फीसदी पर है. रेपो रेट बढ़ने के साथ ही कई बैंकों ने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की थी, जिनमें से कुछ शानदार स्कीम की डेडलाइन खत्म होने वाली है. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की थी. इस स्कीम की डेडलाइन 15 अगस्त, 2023 को खत्म हो रही हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि बैंक ने इसकी समय सीमा को बढ़ाने का कोई ऐलान नहीं किया है. ऐसे में इस एफडी स्कीम में निवेश का आपके पास आखिरी मौका है.

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने भी ग्राहकों को लिए अमृत महोत्सव एफडी को लॉन्च किया है. इस स्कीम की भी डेडलाइन 15 अगस्त, 2023 को खत्म हो रही है. अगर आप इन दोनों स्कीम में से किसी में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको दोनों के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम

अगर आप बैंक में 1 साल से अधिक समय के लिए एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो एसबीआई की अमृत कलश स्कीम एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. इस स्कीम को बैंक ने 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया था. यह क 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम है जिसमें सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. वहीं 60 वर्ष से कम उम्र के ग्राहकों को 7.10 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. इस स्कीम के तहत ब्याज का भुगतान मंथली, तिमाही या छमाही के आधार पर किया जाता है. इसमें निवेश करने के लिए आप अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच या नेट बैंकिंग या योनो के जरिए निवेश कर सकते हैं.

आईडीबीआई अमृत महोत्सव एफडी स्कीम

आईडीबीआई अमृत महोत्सव एफडी स्कीम की भी डेडलाइन खत्म हो रही है. इस स्कीम के तहत आप 375 दिन से लेकर 444 दिन की एफडी में निवेश कर सकते हैं. 375 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. वहीं 444 दिन की एफडी पर 7.15 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपनी नजदीकी ब्रांच में संपर्क करें. 

ये भी पढ़ें-

Petrol Diesel Rate: नोएडा, गुरुग्राम में सस्ता तो आगरा में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें बड़े शहरों के ताजा रेट्स

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *