[ad_1]
Apple Cyber Security: 20 सितंबर से एपल की मोस्ट अवेटेड iPhone 16 सीरीज की डिलीवरी भारत में शुरू हुई है. लोगों में नए आईफोन का क्रेज देखते ही बन रहा है. दूसरी तरफ भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एप्पल यूजर्स के लिए सख्त चेतावनी जारी की है. सरकारी एजेंसी के अनुसार एपल के कई डिवाइस की सिक्योरिटी खतरे में है.
एडवाइजरी के अनुसार, iOS, macOS और iPadOS समेत अन्य सॉफ्टवेयर वर्जन में कई खामियां मौजूद हैं. ये खामियां दूर बैठे हमलावर को डिवाइस तक एक्सेस प्राप्त करने और मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने की अनुमति दे सकती है. ये खामियां iOS 18, iPadOS 17.7, macOS 14.7 और अन्य से पहले के वर्जन को प्रभावित करती हैं. इसमें tvOS: 18 से पहले के वर्जन, watchOS: 11 से पहले के वर्जन, Safari: 18 से पहले के वर्जन, Xcode: 16 से पहले के वर्जन, visionOS: 2 से पहले के वर्जन, Xcode: 16 से पहले के वर्जन और visionOS: 2 से पहले के वर्जन शामिल हैं.
लिस्ट में ये डिवाइस शामिल
iOS: 18 और 17.7 से पहले के वर्जन
- iPadOS: 18 और 17.7 से पहले के वर्जन
- macOS Sonoma: 14.7 से पहले के वर्जन
- macOS Ventura: 13.7 से पहले के वर्जन
- macOS Sequoia: 15 से पहले के वर्जन
- tvOS: 18 से पहले के वर्जन
- watchOS: 11 से पहले के वर्जन
- Safari: 18 से पहले के वर्जन
- Xcode: 16 से पहले के वर्जन
- visionOS: 2 से पहले के वर्जन
सरकारी एजेंसी ने दी ये सलाह
सरकारी एजेंसी CERT-In ने यूजर्स को अपनी सिक्योरिटी को सेफ रखने के लिए कुछ सलाह भी दी है. एजेंसी ने कहा कि यूजर्स को एपल के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए. एपल जब भी नया अपडेट जारी करे तो उसे ही यूज करें. डिवाइस को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि आप कहीं भी क्लिक न करें और जहां संभव हो वहां अपनी निजी जानकारी न दें.
ये भी पढ़ें-
एक Selfie बैंक अकाउंट करा देगी खाली! साइबर हैकर्स की साजिश को ऐसे पहचानें
[ad_2]
Source link