क्रेडिट कार्ड से लेकर ITR तक, अगस्‍त से हो रहे ये पांच बड़े बदलाव; आपकी जेब पर होगा असर 

[ad_1]

Rule Change From August 2023: अगस्‍त में पैसों से संबंधित कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. इसका असर आपकी बचत और निवेश पर पड़ सकता है. यहां ऐसे ही पांच बदलावों के बारें में जानकारी दी गई है, जिसमें स्‍पेशल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट से लेकर, आईटीआर फाइलिंग और क्रेडिट कार्ड संबंधी चीजें हैं. इनके बारे में आपको जान लेना चाहिए. 

क्रेडिट कार्ड का नियम 

अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं और फ्लिपकार्ट से खरीदारी करते हैं तो अब आपको कुछ कैशबैक और इंसेंटिव प्‍वाइंट कम मिलेगा. प्राइेट सेक्‍टर के इस बैंक ने 12 अगस्‍त 2023 तक इसमें कटौती की है.  बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 12 अगस्‍त 2023 से फ्लिपकार्ट पर यात्रा संबंधी खर्चों का भुगतान करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर आप 1.5 फीसदी कैशबैक के लिए पात्र होंगे.  

एसबीआई अमृत कलश 

एसबीआई की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम अमृत कलश में निवेश करने का आखिरी समय 15 अगस्‍त है. यह 400 दिन का टर्म डिपॉजिट स्‍कीम है, जिसका ब्‍याज दर 7.1 फीसदी रेगुलर कस्‍टमर के लिए और सीनियर सिटीजन के लिए 7.6 फीसदी ब्‍याज होगा. इस स्‍पेशल एफडी के तहत प्रीमैच्‍योर विड्रॉल और लोन की सुविधा का भी लाभ उठाया जा सकता है.

इंडियन बैंक IND SUPER 400 दिन की स्‍पेशल एफडी 

इंडियन बैंक की ओर से स्‍पेशल एफडी पेश की गई है, जिसका नाम “IND SUPER 400 DAYS” है.  यह 400 दिन की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट योजना के तहत 10 हजार से लेकर 2 करोड़ तक का निवेश किया जा सकता है.  इसमें निवेश करने का अंतिम मौका 31 अगस्‍त 2023 है.  400 दिन की स्‍पेशल एफडी के तहत आम लोगों को ब्‍याज 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्‍याज दिया जा रहा है. 

वहीं इंडियन बैंक की 300 दिन की एफडी भी है, जिसके तहत 5 हजार से लेकर 2 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जा सकता है और इसमें निवेश करने का आखिरी समय 31 अगस्‍त है. यह आम लोगों को 7.05 फीसदी ब्‍याज और सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. 

इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइलिंग 

अगर 31 जुलाई तक आपने आईटीआर फाइल नहीं किया है तो इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने पर जुर्माना देना होगा. यह जुर्माना 5 हजार रुपये 1 अगस्‍त 2023 से लागू होगा. अगर आप समय सीमा तक अपना आईटीआर जमा करने में विफल रहते हैं, तो आपके पास देरी से रिटर्न दाखिल करने के लिए 31 दिसंबर, 2023 तक का समय है. 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल करने पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 234F के तहत 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. हालांकि जिनकी सालान इनकम पांच लाख से कम है, उन्‍हें 1000 रुपये जमा करना होगा. 

आईडीएफसी बैंक एफडी 

आईडीएफसी बैंक की ओर से अमृत महोत्‍सव 375 दिनों और 444 दिनों के लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट योजना शुरू की गई है, जिसमें निवेश करने का आखिरी मौका 15 अगस्‍त है. 375 दिन की एफडी पर अधिकतम ब्‍याज 7.60 फीसदी है. वहीं 444 दिन की एफडी पर अधिकतम ब्‍याज 7.75 फीसदी है. 

बैंकों की छुट्टियां 

अगर आपको बैंक संबंधी कोई भी काम हो, जो ब्रांच में जाए बिना पूरा नहीं हो पाएगा तो उसे जल्‍द निपटा लें, क्‍योंकि अगस्‍त में बैंक कुल 14 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें 

US Fed Rate Hike: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने फिर बढ़ाई ब्याज दरें, 22 साल के उच्च स्तर पर पहुंची

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *