[ad_1]
Legends Cricket Trophy: लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 का 7वां मैच 11 मार्च को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में कोलंबो लॉयंस की भिड़ंत कैंडी सैंप आर्मी से हुई. कोलंबो लॉयंस के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो उन्हीं पर उल्टा पड़ा. कैंडी सैंप आर्मी ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो लॉयंस निर्धारित ओवरों में केवल 119 रन ही बना पाई और 22 रन से मैच हार बैठी.
कैंडी सैंप आर्मी ने पहले बल्लेबाजी की
आरोन फिंच की कप्तानी वाली कैंडी सैंप आर्मी ने काफी धीमी शुरुआत की और उपुल थरंगा बेहद धीमे अंदाज में खेलते हुए दिखाई दिए. हालांकि कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, लेकिन थरंगा ने 28 रन और इस बीच केविन ओ’ब्रायन ने भी 27 रन का योगदान दिया. वहीं इरफान पठान ने 14 गेंद में 30 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे. अंत में नवीन स्टीवर्ट की 3 गेंद में 14 रन की छोटी पारी ने भी खूब चर्चा बटोरी क्योंकि उन्होंने 2 शानदार छक्के भी लगाए. लॉयंस की ओर से मोहम्मद इरफान ने सबसे ज्यादा विकेट लिए, जिन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए.
अच्छी शुरुआत के बाद लय से भटकी क्रिस गेल की टीम
कोलंबो लॉयंस की ओर से कप्तान क्रिस गेल और बेन डंक ने पारी की शुरुआत की. एक तरफ गेल ने 22 गेंद में 24 रन और बेन डंक ने 22 गेंद में 46 रन की पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. लॉयंस एक समय पर करीब 10 के रन रेट से खेल रही थी, लेकिन 59 रन के स्कोर पर बेन डंक का विकेट गिरने के बाद पूरी टीम ही ढह गई. उसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही. हालांकि रॉस टेलर ने 17 गेंद में 20 रन की पारी खेली, लेकिन शाहबाज़ नदीम, क्रिस मपोफू और टिनो बेस्ट की सधी हुई गेंदबाजी ने लॉयंस को केवल 119 रन पर रोकने में सफलता पाई. पॉइंट्स टेबल में अब कैंडी सैंप आर्मी पांचवें और कोलंबो लॉयंस छठे स्थान पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: T20 WORLD CUP 2024: विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिलेगी जगह! सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
[ad_2]
Source link