क्यों हुई थी बाबर आजम की कप्तानी से छुट्टी? पूर्व PCB चीफ उठाया बड़े राज़ से पर्दा


2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में टी20 टीम की कप्तानी शाहीन अफरीदी को दे दी गई थी. अब कुछ ही महीनों बाद सीमित ओवरों के फॉर्मेट में दोबारा बाबर आजम को कप्तान बना दिया गया है. बता दें कि फरवरी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को मोहसिन रज़ा नकवी के रूप में नया चेयरमैन मिला था, लेकिन अब पूर्व चेयरमैन जाका अशरफ ने बाबर आजम को वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से क्यों हटाया गया था.

जाका अशरफ ने शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा, “शाहीन अफरीदी को ज्यादा समय दिया जाना चाहिए था, कम से कम एक साल. जिससे कोई बड़ा फैसला लेने से उनके प्रदर्शन को परखा जा सकता था. हमने बाबर को कप्तानी से हटाने का फैसला इसलिए लिया था कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक तो हैं, लेकिन कप्तान के रूप में दबाव उनपर हावी हो रहा था. इसलिए हमने उन्हें शाहीन से रिप्लेस कर दिया, जिससे वो अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगा पाएं. हम बाबर को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए रखना चाहते थे, लेकिन उन्होंने सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी.”

PCB के चेयरमैन नकवी ने बताया था कि बाबर आजम को सर्वसम्मति से दोबारा कप्तान चुना गया था. पिछले दिनों पाकिस्तानी टीम अपने ट्रेनिंग के अनोखे तरीकों के कारण सुर्खियों में है, जहां खिलाड़ी बंदूक चलाने से लेकर पहाड़ों की चढ़ाई भी कर रहे हैं. खैर बाबर आजम आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान के रूप में वापसी करेंगे और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. वहीं टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद कर रहे होंगे.

यह भी पढ़ें:

THE GREAT INDIAN KAPIL SHOW में ROHIT SHARMA का खुलासा, बताया किसके साथ शेयर नहीं कर सकते रूम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *