क्यों फेमस है कोरियन की ग्लास वाली स्किन, आप भी इन 8 सीक्रेट से वैसी कर सकते हैं!

[ad_1]

How to get korean glass skin: कोरियन ग्लास स्किन के बारे में तो आपने सुना ही होगा. आजकल कोरियन ग्लास स्किन ग्लो बहुत ट्रेंड में चल रहा है. कोरियन लड़कियों का फेस ग्लास की तरह चमकता है. कोरियन लड़कियों के चेहरे पर दाग-धब्बे नहीं होते हैं. कोरियन गर्ल्स अपनी स्किन का खास ख्याल रखती हैं. वह समय समय पर अपनी स्किन को क्लीन, स्क्रब और मॉइस्चराइज करती रहती हैं. ऐसे में ज्यादातर लड़कियां  कोरियन ग्लास स्किन पाना चाहती है. कोरियन ग्लास स्किन ग्लो पाने के लिए लड़कियां क्या कुछ नहीं करती. बाजार में से महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं, लेकिन महंगे से महंगे प्रोडक्ट लगाने के बावजूद भी चेहरे पर कुछ खास असर नहीं दिखता है.

अगर आप भी कोरियन ग्लास स्किन ग्लो पाना चाहती हैं तो अपनाएं ये 8 सीक्रेट

क्लींजिंग करें

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए चेहरे की क्लींजिंग करना बहुत जरूरी है. दिनभर के पॉल्युशन भरे माहौल में रहने के बाद अगर आप रात में फेस को बिना साफ किए सो जाते हैं तो इससे आपकी स्किन पर काफी बुरा असर पड़ता है. ऐसे में रात को सोने से पहले चेहरे की क्लींजिंग जरूर करें.

फेस पर स्टीम लें

स्टीम लेना चेहरे के लिए बहुत जरूरी होता है. फेस स्टीम लेने से चेहरे को पोर्स खुलते हैं, जिससे पोर्स के अंदर जमी गंदगी बाहर निकलती है. स्टीम लेने के बाद चेहरे की मसाज भी जरूर करें. आप चाहे तो स्टीम शॉवर भी ले सकते हैं.

स्किन एक्सफोलिएट करें

डेड स्किन सेल्स स्किन का ग्लो छिपा देते हैं. जिससे स्किन काफी डल नज़र आती है. स्किन को  एक्सफोलिएट न करने से डेड स्किन सेल्स बाहर निकलते हैं और स्किन पर ग्लो आता है.

स्किन को मॉइस्चराइज करें

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए चेहरे को मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है. मॉइश्चराइजर लगाने से रूखी और बेजान स्किन से छुटकारा मिलेगा.

ज्यादा मात्रा में पानी पिएं

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए स्किन का हाइड्रेट रहना भी बहुत जरूरी है. हाइड्रेट स्किन से फेस अच्छा दिखता है. ऐसे में रोजाना 7 से 8 ग्लास पानी जरूर पिएं.

डाइट में शामिल करें ये चीजें

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए शरीर में विटामिन सी की कमी बिल्कुल न होने दें. इसके लिए विटामिन सी से भरपूर फलों को डाइट मे शामिल करें. डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करें. इसके अलावा मछली, नट्स और एवोकाडो जैसी चीजों का सेवन करें.

फेस सीरम का इस्तेमाल करें

मार्केट में कई तरह के फेस सीरम मिलते हैं. सीरम स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग लुक देता है. ऐसे में फेस सीरम का भी जरूर इस्तेमाल करें.

दही-शहद का फेस मास्क लगाएं

दही-शहद का फेस मास्क लगाने से आप कोरियन ग्लास स्किन पा सकती हैं. इसके लिए दही और शहद को अच्छे से मिक्स कर लें और फेस पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें.

ये भी पढ़ें: दिनभर में आप कितनी चाय पीते हैं? दो, तीन, चार या पांच… कितनी होती है खतरनाक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *