[ad_1]
<p>IND Vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं मिली है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. टीम में इन तीनों खिलाड़ियों का नाम नहीं होने के बाद फैंस के मन में यह सवाल था कि कहीं इन्हें ड्रॉप तो नहीं किया गया है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से साफ कर दिया है कि इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के मद्देनज़र आराम दिया गया है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह से रिकवर नहीं होने के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाए.</p>
<p>जसप्रीत बुमराह को गंभीर चोट की वजह से करीब एक साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा. बुमराह हालांकि पिछले साल हुए एशिया कप के जरिए क्रिकेट के मैदान पर सफल वापसी करने में कामयाब रहे. इसके बाद से जसप्रीत बुमराह लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं. बुमराह ने एशिया कप और वर्ल्ड कप के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया. वर्कलोड मैनेज करने के लिए बुमराह को अब आराम दिया गया है.</p>
<p><strong>शमी की भी होगी वापसी</strong></p>
<p>मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा टेस्ट सेटअप का अहम हिस्सा हैं. इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों की भी टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. इसी महीने के अंत में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में सिराज और जडेजा की वापसी होगी. मोहम्मद शमी की वापसी भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही मुमकिन है. शमी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. लेकिन चोटिल होने के चलते शमी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए. हालांकि इसी महीने के अंत तक मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी होने की पूरी संभावना है.</p>
<p> </p>
<p> </p>
[ad_2]
Source link