क्यों कुलदीप यादव हैं जॉनी बेयरस्टो से बेहतर बल्लेबाज़? ऐसे किया प्रूफ

[ad_1]

Kuldeep Yadav And Jonny Bairstow: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. मैच में दो दिन पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद मेज़बान भारत काफी आगे दिखाई दिया है. दूसरा दिन खत्म होने तक बैटिंग कर रही भारत के लिए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह क्रीज़ पर मौजूद थे. दूसरे दिन के स्टंप्स से पहले कुलदीप ने 55 गेंदों का सामना कर लिया है, जिसमें उन्होंने 2 चौकों की मदद से 27 रन बना लिए हैं. इस दौरान बैटिंग कर रहे भारतीय स्पिनर ने यह साबित कर दिया कि वह इंग्लिश बैटर जॉनी बेयरस्टो से अच्छे हैं. 

100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो ने पहली पारी में 18 गेंदें खेली थीं, जिसमें वह 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं भारत की पहली पारी में खेलते हुए 55 गेंदों का सामना कर चुके कुलदीप ने इस बात को प्रूफ कर दिया कि वह गेंदें खेलने के मामले में बेयरस्ट से बेहतर बल्लेबाज़ हैं. दरअसल इस सीरीज़ में अब तक कुलदीप ने जॉनी बेयरस्टो से ज़्यादा गेंदें खेल ली हैं. 

कुलदीप भारत के लिए मुख्य स्पिनर के रूप में खेल रहे हैं, जबकि बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए मुख्य बैटर के रूप में खेल रहे हैं. स्पिनर कुलदीप ने बैटिंग करते हुए 348 गेंदों का सामना कर लिया है. दूसरी तरफ बेयरस्टो ने 259 गेंदें ही खेली हैं. अभी वह क्रीज़ पर मौजूद हैं. इसके अलावा भारतीय स्पिनर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को भी पीछे छोड़ सकते हैं, जिन्होंने 357 गेंदों का सामना किया है. कुलदीप आज तीसरे दिन भी बैटिंग के लिए उतरेंगे. 

दूसरे दिन के बाद ऐसा रहा मैच का हाल 

मैच में दूसरा दिन खत्म होने के बाद अपनी पहली पारी में बैटिंग कर रही भारत ने 473/8 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं, जिसके साथ उन्होंने 255 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 218 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी.  

 

ये भी पढ़ें…

WPL 2024: कमजोर दिल वालों के लिए नहीं था दिल्ली और यूपी का मैच, आखिरी ओवर में ऐसे पलटी बाज़ी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *