[ad_1]
Thiruvananthapuram Weather Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें शाम सात बजे तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. पिछला मैच जिस तरह से आखिरी गेंद तक रोमांचक रहा था, कुछ ऐसा ही इस बार भी देखने को मिल सकता है. लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी यह है कि मौसम साथ दे.
दरअसल, केरल की राजधानी का मौसम फिलहाल साफ नहीं है. यहां बारिश हो रही है. शनिवार के दिन यहां देर तक पानी गिरता रहा. नतीजा यह रहा कि मैदान में काफी पानी भर गया. अब रविवार को भी तिरुवनंतपुरम में बारिश की आशंका जाहिर की गई है. ऐसे में निश्चित तौर पर मुकाबले में बाधा आ सकती है.
हालांकि क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि मौसम की ताजा अपडेट में बारिश की संभावना दोपहर में बताई गई है. यह बारिश भी कुछ ही देर के लिए होगी. ऐसे में शाम को जब मैच शुरू होगा, तब तक मैदान भी सूखा रहेगा और दोबारा बारिश के भी आसार नहीं होंगे.
मैच के दौरान यहां तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच बना रहेगा. रात के वक्त भी हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हवा में नमी की संभावना 75% तक बनी रहेगी. भारत के अन्य शहरों की ही तरह यहां भी एयर क्वालिटी फिलहाल बेहद खराब है और मैच के दिन भी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को इस खराब हवा से आंखों और सांस लेने में दिक्कतें हो सकती हैं.
भारत सीरीज में 1-0 से आगे
पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे है. विशाखापट्टनम में हुए टी20 मुकाबले में उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन का विशाल स्कोर चेज़ किया था. एक गेंद बाकी रहते टीम इंडिया ने यह जीत हासिल की थी. बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link