[ad_1]
New Zealand And Pakistan: वर्ल्ड कप 2023 के लिए सेमीफाइनल की रेस धीरे-धीरे दिलचस्प होती जा रही है. टूर्नामेंट में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अब आखिरी दो सेमीफाइनलिस्ट के लिए कई टीमों के बीच जंग जारी है. इधर मुंबई में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 39वां लीग मैच खेला जा रहा है, जिसमें अफगान टीम की जीत उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. आज अफगानिस्तान की जीत पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड दोनों को फायद पहुंचा सकती है.
वहीं हार के बाद नंबर तीन पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं और टीम टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकती है. अफगानिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलेगी. तो आइए जानते हैं आज ऑस्ट्रेलिया के हार के बाद किन समीकरणों से न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान अगली दो फाइनलिस्ट बन सकती हैं.
आज अगर ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान से हार जाती है और इसके बाद टीम बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच भी गंवा देती है, तो कंगारू टीम 10 प्वाइंट्स पर सीमित रहे जाएगी.
फिर पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड अपने-अपने आखिरी मैच इंग्लैंड और श्रीलंका से इस हिसाब से जीत लें कि उनका नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हो जाए. इस तरह पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी. फिलहाल न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के पास 8-8 प्वाइंट्स मौजूद हैं.
हालांकि ये समीकरण तभी लागू होंगे, जब अफगानिस्तान आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत जाए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच गंवा दे. अफगानिस्तान का नेट रनरेट पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड से कमज़ोर है. ऐसे में आखिरी मैच में अफगानिस्तान की हार पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के लिए वरदान साबित होगी.
प्वाइंट्स टेबल में ऐसी हैं टीमों की पोज़ीशन
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में 10 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. इसके बाद न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान 8-8 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. न्यूज़ीलैंड का नेट रनरेट पाकिस्तान से बेहतर है. फिर अफगानिस्तान 8 प्वाइंट्स के साथ नंबर छह पर है.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link