[ad_1]
<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर बड़ा अपडेट आया है. जसप्रीत बुमराह राजकोट में 14 फरवरी से खेले जाने वाले मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. रिपोर्ट्स में पहले दावा किया गया था कि वर्क लोड मैनेज करने के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि जसप्रीत बुमराह तीसरा टेस्ट खेलेंगे. बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज की भी टीम में वापसी कंफर्म है. हालांकि रांची में होने वाले मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले ही यह साफ हो गया था जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हर मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. इसलिए ऐसी खबरें सामने आई कि लगातार दो टेस्ट खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा. चूंकि दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच में खिलाड़ियों को 10 दिन का आराम मिल गया है इसलिए बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए टीम में रखा गया है. जसप्रीत बुमराह के खेलने की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर वो 9 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. बुमराह की बदौलत ही टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को मात दी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जसप्रीत बुमराह</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पिछले साल वापसी करने के बाद से ही जसप्रीत बुमराह ने शानदार फॉर्म दिखाया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ करने में भी जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही. इसी शानदार कमबैक की बदौलत जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर लिया है. जसप्रीत बुमराह पहले एशियन गेंदबाज हैं जो कि तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन गेंदबाज बनने में कामयाब रहे. इतना ही नहीं विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह दूसरे एशियन खिलाड़ी हैं जो कि तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने का मुकाम हासिल कर पाए.</p>
[ad_2]
Source link