[ad_1]
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल X अकाउंट पर हाल ही में सभी 10 टीमों के कप्तानों की ट्रॉफी के साथ तस्वीर शेयर की गई. इस तस्वीर के साथ समस्या यह है कि पंजाब किंग्स की कप्तानी वैसे तो शिखर धवन के हाथों में होगी, लेकिन ट्रॉफी के साथ जितेश शर्मा दिखाई दे रहे हैं. चूंकि हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ कर कमान ऋतुराज गायकवाड के हाथों में सौंप दी है, इसलिए कप्तानों के बीच जितेश शर्मा का दिखाई देना पंजाब किंग्स को लेकर भी बड़े सवाल खड़े कर रहा है.
कहां गायब रहे शिखर धवन?
पंजाब किंग्स ने हाल ही में घोषणा करते हुए बताया है कि जितेश शर्मा IPL 2024 में टीम के उपकप्तान होंगे, लेकिन इससे भी शिखर धवन के गायब रहने का कारण पता नहीं चलता. अब MyKhel वेबसाइट के अनुसार शिखर धवन अन्य कप्तानों के साथ इसलिए नजर नहीं आए क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. हालांकि धवन की हालत गंभीर नहीं है लेकिन तबीयत खराब होने के कारण जितेश शर्मा को IPL द्वारा साझा की गई तस्वीर में देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि 23 मार्च को पंजाब किंग्स के दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच से पूर्व धवन पूरी तरह फिट हो जाएंगे.
𝐈𝐭’𝐬 𝐒𝐡𝐨𝐰𝐓𝐢𝐦𝐞!
The #TATAIPL is here and WE are ready to ROCK & ROLL 🎉🥳🥁
Presenting the 9 captains with PBKS being represented by vice-captain Jitesh Sharma. pic.twitter.com/v3fyo95cWI
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2024
पिछले सीजन पंजाब को प्लेऑफ में नहीं ले जा पाए थे शिखर धवन
शिखर धवन साल 2022 से IPL में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. पिछले सीजन की बात करें तो धवन की कप्तानी में पंजाब ने लीग स्टेज में 14 में से केवल 6 मैच जीते और 8 मौकों पर उन्हें हार मिली थी. पॉइंट्स टेबल में टीम 12 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रही थी. ऐसे में जितेश शर्मा को उपकप्तान बनाया जाना संकेत दे रहा है कि वो भविष्य में धवन को कप्तान के रूप में भी रिप्लेस कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
MOHAMMED SHAMI: मोहम्मद शमी पर भारी संकट, पत्नी हसीन जहां के नए आरोपों ने खड़ी की मुसीबत
[ad_2]
Source link