[ad_1]
CBSE Board Result Soon: सीबीएसई के 10 वीं और 12 वीं के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है. बोर्ड इस बार जल्द परिणाम जारी कर सकता है. इसके पीछे का कारण लोकसभा चुनावों का होना बताया जा रहा है. बोर्ड परीक्षाएं इस साल 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच कराई गई थीं.
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस साल मई के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. जबकि बीते साल यह परिणाम 12 मई को यानी मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया गया था.
बताया जा रहा है कि 5 मई को नीट की परीक्षा के बाद बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के परिणाम शीघ्रता से जारी करेगा. 10 वीं का परिणाम 6 से 11 मई के बीच किसी भी दिन जारी किया जा सकता है. पूरी संभावना है कि यह पहले सप्ताह में ही घोषित कर दिया जाए. परीक्षार्थी सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट्स. सीबीएसई. एनआईसी. इन पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
38 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को परिणाम का इंतजार
सीबीएसई के 10 वीं और 12 वीं के करीब 35 लाख स्टूडेंट्स को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. इसमें 10 वीं के 21 लाख और 12 वीं के 17 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हैं. 10 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च और 12 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक चली थीं.
स्टूडेंट्स में 16 लाख से ज्यादा छात्राएं
परीक्षार्थियों में बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हैं. 10वीं के 21.8 लाख स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या करीब 9.4 लाख है. जबकि 12 वीं के 16.8 लाख स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या करीब 7.4 लाख है.
कैसे देखें नतीजे
- स्टेप 1- सबसे पहले छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- स्टेप 2- इसके बाद छात्र होमपेज पर जाएं और सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3- फिर छात्र सीबीएसई 10वीं/12वीं रोल नंबर के साथ लॉगिन करें
- स्टेप 4- इसके बाद सीबीएसई मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी
- स्टेप 5- फिर छात्र आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें
यह भी पढ़ें: RPF ने 4600 से ज्यादा पद पर निकाली भर्ती, ये कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link