क्या अगले साल फिर से CUET परीक्षा दी जा सकती है, क्या हैं नियम? जानते हैं

[ad_1]

Can I Give CUET Next Year: मनपसंद कॉलेज और कोर्स में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट्स को सीयूईटी परीक्षा देनी होती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. सीयूईटी एग्जाम यूजी और पीजी दोनों लेवल पर आयोजित होता है. बारहवीं पास करने के बाद अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी है. ऐसे में कई बार कैंडिडेट्स के मन में परीक्षा को लेकर तमाम तरह के सवाल उमड़ते हैं. उन्हीं में से एक है कि क्या वे अगले साल ये एग्जाम दे सकते हैं? जानते हैं इसका जवाब.

क्या अगले साल परीक्षा दे सकते हैं?

इस सवाल का जवाब है हां, आप बिलकुल अगले साल इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. यही नहीं आप जितनी बार चाहें उतनी बार इस एग्जाम में बैठ सकते हैं. इसके लिए नंबर ऑफ अटेम्प्ट्स की कोई लिमिट नहीं है. इसके साथ ही एनटीए ने कोई एज लिमिट भी फिक्स नहीं की है. आपने इस साल परीक्षा दी है उसके बाद भी अगले साल की परीक्षा में बैठ सकते हैं. 

अगर ये वजह है तो क्या करें?

सीयूईटी परीक्षा में अगले साल शामिल होने के पीछे वजह कोई भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता. जैसे इस साल आपको मन का कॉलेज नहीं मिला या इस साल आप ठीक से तैयारी नहीं कर पाए इसलिए परीक्षा में नहीं बैठना चाहते. इस साल आप दूसरी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे इसलिए सीयूईटी नहीं देना चाहते, इस साल सेलेक्शन नहीं हुआ, इस साल एग्जाम मिस हो गया या कोई भी और वजह हो इससे फर्क नहीं पड़ता. आप हर सूरत में अगले साल ये एग्जाम दे सकते हैं.

एक साल चलती है रैंक

अगर सीयूईटी में शामिल होते हैं और परीक्षा पास करते हैं तो आपको जो भी रैंक मिलती है वो पूरे एक साल के लिए मान्य होती है. हालांकि हर कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन का एक समय होता है लेकिन इस स्कोर की मान्यता एक साल की होती है. अगले साल के एडमिशन के लिए आप इस साल की रैंक को फायदा नहीं उठा सकते. इस साल अगर आप परीक्षा पास कर लेते हैं और मन का कॉलेज मिलने पर भी प्रवेश नहीं लेते तो अगले साल फिर से एग्जाम में बैठना होगा, इसे पास करना होगा. 

यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद टूरिज्म में बनाएं करियर, होगी बढ़िया कमाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *