क्या अंपायर से टकराई गेंद पर लिया गया कैच होगा मान्य? जानिए क्या कहता है क्रिकेट का नियम

[ad_1]

Cricket Umpire Rule: क्रिकेट के खेल में आपने बल्लेबाज़ को कई तरह से आउट होते हुए देखा होगा. लेकिन खेल में कई बार बड़े अजीबो-गरीब विकेट भी देखने को मिलते हैं. विकेट को लेकर कुछ फैसले ऐसे भी होते हैं कि जब अंपायर भी सोच में पड़ जाते हैं. वक़्त बढ़ने के साथ फील्डिंग में बहुत बदलाव देखने को मिला है. अब फील्डर बड़े शानदार कैच पकड़ते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन आपने कभी सोचा है कि गेंद को अंपायर से टकराने के बाद कैच किया जाए तो क्या फैसला होगा. 

अगर कोई फील्डर गेंद को अंपायर से टकराने के बाद कैच लेता है, तो ऐसी स्थिति में बल्लेबाज़ को आउट दिया जाता है, बशर्ते गेंद किसी भी तरह से ज़मीन से न टकराई हो. अंपायर के अलावा भी गेंद किसी और फील्डर या स्टंप्स के टकराने के बाद भी कैच की जाए, तब भी बल्लेबाज़ को आउट दिया जाएगा. कई बार ऐसा देखा गया है कि बल्लेबाज़ सीधा शॉट खेलता है तो गेंद अंपायर को लग जाती है. 

क्या कहता है नियम?

क्रिकेट नियम बनाने वाली प्रमुख संस्था मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के रूल 33.2.2.3 के मुताबिक, अगर फील्डर गेंद को अंपायर, स्टंप्स, रनअर, बल्लेबाज़ या किसी और फील्डर से टकराने के बाद कैच करता है, तो इसे कैच माना जाएगा और बल्लेबाज़ आउट हो जाएगा.  

इसके अलावा गेंद अगर अंपायर, स्टंप्स या रनअर से टकराकर चली जाए या आगे बढ़ जाए, तो इसे डेड बॉल नहीं दिया जाएगा. इस गेंद पर बनाए गए रन और लिया गया विकेट पूरी तरह से मान्य होगा. 

गेंद लगने से जान तक गंवा चुके हैं अंपायर 

कुछ ऐसे भी क्रिकेट मैच भी हुए हैं कि जहां गेंद लगने से अंपायर को जान भी गंवानी पड़ी है. क्रिकेट एक अनुभवी अंपायर जॉन विलियम्स की एक घरेलू मैच में सिर में गेंद लगने से मौत हो गई थी. गेंद लगने के बाद अंपायर को अस्पताल ले जाया गया था. जॉन विलियम्स ने गेंद लगने के एक हफ्ते बाद दम तोड़ दिया था. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs WI: निकोलस पूरन ने दिया हार्दिक पांड्या को जवाब, वीडियो पोस्ट कर इशारों में कहा मुंह बंद रखने के लिए

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *