कौन हैं कारोबारी हरिहर महापात्रा, जिन्होंने दिया स्पाइसजेट को नया जीवनदान; जानिए उनकी नेट वर्थ

[ad_1]

Harihara Mahapatra Net Worth: आर्थिक मुश्किलों से जूझ रही एयरलाइंस स्पाइसजेट (SpiceJet) को मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा (Harihara Mahapatra) ने 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करके नया जीवनदान देने का फैसला किया है. इस निवेश के बाद वह कंपनी के 19 फीसदी के हिस्सेदार बन जाएंगे और कंपनी के प्रमोटर अजय सिंह की हिस्सेदारी 56.49 फीसदी से कम होकर 38.55 फीसदी रह जाएगी. हरिहर महापात्रा के स्पाइसजेट में निवेश के फैसले के बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं. हम आपको उनकी पत्नी, बिजनेस और नेट वर्थ के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

हरिहर महापात्रा के बारे में जानें-

हरिहर महापात्रा और उनकी पत्नी प्रीति महापात्र मुंबई स्थित महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक हरिहर महापात्रा के पास 16 साल से अधिक का बिजनेस का अनुभव है. उन्होंने MBA किया है और  महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर, कंसल्टेंसी, कंज्यूमर, रियल एस्टेट और रिटेल जैसे कई तरह के बिजनेस करती है.

हरिहर उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने गुजरात के खजोद में देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग बनाने का ऐलान किया था, लेकिन 5.5 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी यह योजना पूरी नहीं हो सकी है.

हरिहर महापात्रा के बारे में जानें-

हरिहर महापात्रा की पत्नी प्रीति महापात्रा ने इंटरनेशनल बिजनेस फाइनेंस और एक्सपोर्ट मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री हासिल की है. महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड कंपनी के मुताबिक प्रीति महापात्र ने यूरोप, एशिया और मिडल ईस्ट में कई जाने माने ब्रांड्स को लॉन्च किया है. प्रीति की सामाजिक कार्यों में खास दिलचस्पी है और वह  NGOs भी चलती हैं. 

बीजेपी से उनका खास रिश्ता रहा है और साल 2016 में उन्होंने बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा का चुनाव भी लड़ा था और कांग्रेस के कपिल सिब्बल को चुनौती दी थी. हालांकि वह इस चुनाव में हार गई थी. चुनावी हलफनामे में अपनी नेट वर्थ के बारे में खुलासा करते हुए प्रीति ने 23 करोड़ की संपत्ति की बात कबूली थी और 6 करोड़ की देनदारी के बारे में घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें-

महिलाओं के लिए मोदी सरकार की स्कीम, मामूली ब्याज पर मिल रहा 2 लाख तक का लोन, यहां जान लें डिटेल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *