[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>Astrology:</strong> कौन होते हैं इष्ट देव? , क्यों इष्ट देव का होना जरुरी होता हैं? साथ ही क्यों इष्ट देव की पूजा करना जरुरी है. आखिर इस बात का पता कैसे लगाएं कि हमारे इष्ट देव कौन हैं. इष्ट देव का पता लगाने के लिए, जन्म कुंडली के पांचवें भाव यानि कुंडली के सबसे ऊपर पहले खाने में जहां लग्न लिखा हुआ होता है, उससे बाईं और पांचवे खाने तक गिनने पर पांचवा भाव होता है. यानि कुंडली के पंचम भाव से इष्ट देव का पता चलता है, आइये जानतें हैं आपकी राशि अनुसार कौन हैं आपके इष्ट देव.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राशि अनुसार जानें इष्ट देव</strong></p>
<ul style="text-align: justify;">
<li><strong>मेष-वृश्चिक राशि (Aries- Scorpio)</strong><br />जिन लोगों की राशि मेष और वृश्चिक होती है उन लोगों की राशि के स्वामी होते हैं मंगल. मंगल ग्रह के स्वामी है<strong> हनुमान जी और प्रभु श्री राम जी.</strong></li>
<li><strong>वृषभ-तुला राशि (Taurus- Libra)</strong><br />जिन लोगों की राशि वृषभ और तुला है इन दोनों ही राशि के स्वामी शुक्र ग्रह है. शुक्र ग्रह ही स्वामिनी <strong>मां दुर्गा है.</strong></li>
<li><strong>सिंह राशि (Leo)</strong><br />जिन लोगों की राशि सिंह हैं उनका स्वामी सूर्य हैं. सिंह राशि के इष्ट देव <strong>हनुमान जी और मां गायत्री हैं.</strong></li>
<li><strong>धनु- मीन राशि(Sagittarius-Pisces)</strong><br />जिन लोगों की राशि धनु और मीन है इन राशि के स्वामी हैं गुरु देव बृहस्पति . इन राशिवालों के इष्ट देव<strong> विष्णु जी और लक्ष्मी जी हैं.</strong></li>
<li><strong>मकर- कुंभ राशि (Capricorn- Aquarius)</strong><br />जिन लोगों की राशि मकर और कुंभ हैं उन लोगों के लिए स्वामी ग्रह शनि हैं. इन राशिवालों के इष्ट देव <strong>हनुमान जी और शिव जी हैं.</strong></li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">अपनी राशि अनुसार अपने इष्ट देव की पूजा-अर्चना करने से आपको लाभ मिलेगा और उचित परिणाम और तरक्की आपको अपनी जिंदगी में नजर आएंगी. अपने इष्ट देव का पूजन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इसीलिए अपनी राशि अनुसार जान लें अपनी इष्ट देव के बारे में.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/religion/navratri-2023-goddess-durga-nine-forms-9-key-of-financial-lessons-learn-investment-skills-to-devi-brahmacharini-2514522">Navratri 2023: नवदुर्गा के 9 रूप हैं वित्तीय ज्ञान की पाठशाला, मां ब्रह्मचारिणी से सीखें निवेश के ये खास गुण</a></strong></p>
<div class="article-data _thumbBrk uk-text-break">
<div class="article-data _thumbBrk uk-text-break">
<div class="article-data _thumbBrk uk-text-break">
<div class="article-data _thumbBrk uk-text-break">
<p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि <span class="skimlinks-unlinked">ABPLive.com</span> किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p>
</div>
</div>
</div>
</div>
[ad_2]
Source link