कौन था IPL का सबसे पहला चैंपियन? धोनी की टीम फाइनल में हुई थी पराजित

[ad_1]

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग आज ब्रांड वैल्यू, व्यूअरशिप और कमाई के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग्स को मात दे रही है. इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और यहां तक कि पाकिस्तान के भी कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए थे. ब्रेट ली, शेन वॉर्न से लेकर शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी ने IPL 2008 में चार चांद लगा दिए थे. अगर आप एक सच्चे क्रिकेट फैन हैं तो क्या आपको पता है कि IPL के सबसे पहले सीजन यानी 2008 में कौन सी टीम विजेता बनी थी और किसने सबसे अधिक रन और सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे.

IPL 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने रचा था इतिहास

IPL 2008 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 8 टीम ट्रॉफी जीतने के लिए दावेदारी पेश कर रही थीं. उस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में रहीं टीमों ने सीधे सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर लिया था. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने सेमीफाइनल मैच में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश पाया था.

उस मैच में CSK ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 163 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही जिससे मुकाबला अंतिम क्षणों में रोमांचक बन गया था. उनका मैच आखिरी गेंद तक चला था. राजस्थान को आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी. सोहेल तनवीर ने लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर 1 रन लेकर राजस्थान को इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे पहला चैंपियन बनाया था.

IPL 2008 में सबसे ज्यादा रन

IPL 2008 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शॉन मार्श थे जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 68.44 की बेहतरीन औसत से 616 रन बनाए थे. उन्होंने सीजन में 1 शतक और 5 अर्धशतकीय पारी भी खेली थीं. शॉन मार्श अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे निकल चुके थे क्योंकि सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर गौतम गंभीर थे, जिनके 14 मैचों में 534 रन थे.

IPL 2008 में सबसे ज्यादा विकेट

IPL 2008 में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो यह उपलब्धि पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने हासिल की थी. उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे और दूसरे स्थान पर भी उन्हीं की टीम के खिलाड़ी शेन वॉर्न रहे. वॉर्न ने भी 19 विकेट चटकाते हुए टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था.

यह भी पढ़ें:

IPL 2024: झूठ, बहाने आखिर कब तक? IPL से कमाई चक्कर में भविष्य को दांव पर लगा रहे भारतीय खिलाड़ी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *