कोहली-वॉर्नर की तू-तू, मैं-मैं; आखिर कौन बनेगा रनों का शहंशाह?

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2024:</strong> सीमित ओवरों के क्रिकेट की बात हो रही हो तो विराट कोहली निरंतर अच्छा करने वाले बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. इन दिनों आईपीएल 2024 चर्चाओं में है और मौजूदा सीजन के दौरान कई नए रिकॉर्ड बन और टूट भी रहे हैं. कोहली को चाहे धाकड़ बल्लेबाजों की सूची में ना गिना जाता हो, लेकिन टी20 क्रिकेट में उन्होंने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने आईपीएल 2024 के पहले मैच यानी RCB vs CSK मुकाबले में 6 रन बनाने के साथ ही टी20 करियर में 12 हजार रन पूरे कर लिए थे. वो अब तक ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उनकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ तू-तू, मैं-मैं चल रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि जब विराट कोहली ने टी20 करियर में 12 हजार रन पूरे किए तब वो डेविड वॉर्नर से आगे निकल गए थे, लेकिन वॉर्नर ने दोबारा कोहली को पीछे छोड़ दिया है. टी20 क्रिकेट में विराट कोहली अभी तक 380 मैचों में 12,197 रन बना चुके हैं. दूसरी ओर डेविड वॉर्नर ने 374 मैचों में 12,213 रन बनाए हैं. उन दोनों के बीच केवल 16 रन का फांसला है. चूंकि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं, इसलिए पूरे सीजन के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच खींचतान जारी रहेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">विराट कोहली आईपीएल 2024 में RCB के लिए खेलते हुए अभी तक 4 मैचों में 203 रन बना चुके हैं. दूसरी ओर डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अभी तक 148 रन ठोके हैं. कोहली द्वारा एक बड़ी पारी, उन्हें सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में वॉर्नर से आगे ले जा सकती है, लेकिन एक अच्छी पारी से वॉर्नर भी काफी आगे निकल सकते हैं. कोहली और वॉर्नर दोनों अच्छी फॉर्म में हैं, इसलिए सीजन के अंत तक दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं क्रिकेट प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन कर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="CSK VS SRH: हैदराबाद के फैन ने चेन्नई के समर्थकों को जमकर चिढ़ाया, वायरल हो रहा फनी वीडियो" href="https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2024-sunrisers-hyderabad-fan-teased-csk-supporters-during-match-2658622" target="_self">CSK VS SRH: हैदराबाद के फैन ने चेन्नई के समर्थकों को जमकर चिढ़ाया, वायरल हो रहा फनी वीडियो</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *