कोई चोटिल तो कोई राष्ट्रीय टीम का है हिस्सा, आईपीएल के शुरुआती मैचों से गायब रहेंगे ये बड़े खिलाड़ी

[ad_1]

IPL 2024: आईपीएल के 17वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, जिसके पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स आमने-सामने होंगे. लीग में शामिल 10 टीम एक बार फिर एक-दूसरे को पछाड़ते हुए चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगी, लेकिन फिलहाल कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो चोट या अन्य कारणों से खेल पाने की स्थिति में नहीं हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2024 के कुछ शुरुआती मुकाबलों को मिस कर सकते हैं.

1. केएल राहुल

केएल राहुल को आखिरी बार भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेलते हुए देखा गया था. राहुल आईपीएल के पिछले सीजन के बीच में चोटिल होने के कारण सारे मैच नहीं खेल पाए थे और अब आईपीएल 2024 से पहले भी चोटिल होने के कारण वो कुछ शुरुआती मुकाबलों को मिस कर सकते हैं. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए अब भी उनके खेलने को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है.

2. राशिद खान

राशिद खान काफी समय से कमर में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके लिए उन्हें पिछले साल नवंबर में सर्जरी करानी पड़ी थी और फिलहाल वो रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इसी चोट के कारण राशिद खान अभी तक BBL 2023 और PSL को भी मिस कर चुके हैं. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या राशिद आईपीएल 2024 में खेलेंगे. बताया जा रहा है कि राशिद जल्द ही गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, मगर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें शुरुआत के कुछ मैचों से बाहर रखा जा सकता है.

3. मथीश पथिराना

आईपीएल 2023 में अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर CSK के लिए 19 विकेट चटकाने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज मथीश पथिराना को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 मैच में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है, जिसके कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच से बाहर बैठना पड़ा था. हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने में किसी खिलाड़ी को 1 से 2 हफ्तों का समय लग सकता है. इस कारण संभावनाएं बनी हुई हैं कि पथिराना को शुरुआत के कुछ मैचों के लिए CSK की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.

4. डेवोन कॉनवे

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवोन कॉनवे 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने पिछले सीजन 16 मैचों में 672 रन बनाए थे, लेकिन पिछले महीने कॉनवे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अंगूठे में चोट आ गई थी. इस चोट से उबरने में उन्हें कई हफ्तों का समय लग सकता है, जिसकी वजह से कॉनवे आईपीएल 2024 के कई मैचों से गायब रह सकते हैं.

5. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव को कुछ महीने पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में चोट आई थी. वो हर्निया की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें जनवरी में सर्जरी करानी पड़ी थी. सूर्यकुमार इस समय बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें बहुत जल्द वापसी करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन उन्हें खासतौर पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते नहीं देखा गया है. ऐसी भी संभावनाएं जताई गई हैं कि वो पहले 2 या 3 मैचों के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठ सकते हैं.

6. मैथ्यू वेड

मैथ्यू वेड आईपीएल 2022 में चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस का अभिन्न हिस्सा रहे थे, लेकिन उन्होंने पिछला सीजन मिस कर दिया था. वेड ने कुछ दिन पहले बयान देते हुए कहा था कि वो 21 से 25 मार्च तक खेले जाने वाले शेफील्ड शील्ड लीग के फाइनल मैच में तस्मानिया के लिए खेलेंगे. ऐसे में वेड गुजरात टाइटंस के शुरुआती एक या दो मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL: धोनी के हाथों संवर गया इन खिलाड़ियों का करियर, CSK में आते ही बन गए स्टार

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *