[ad_1]
RCB Playing XI: आईपीएल 2024 का बिगुल बज चुका है. इस सीजन का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. आरसीबी की टीम इस बार कुछ नए खिलाड़ियों के साथ उतरेगी. खासकर, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के आने से टीम काफी सॉलिड दिख रही है. यहां जानिए इस सीजन के पहले मैच में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
इस बार KGF पर निर्भर नहीं रहेगी आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पिछले दो सीजन से सिर्फ KGF यानी कोहली, ग्लेन और फाफ पर निर्भर रही है, लेकिन इस सीजन यानी आईपीएल 2024 में आरसीबी सिर्फ इन तीनों खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहेगी. टीम में कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी भी हैं. वहीं टीम का गेंदबाजी विभाग भी इस बार काफी मज़बूत नज़र आ रहा है.
ऐसी हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की जोड़ी पारी का आगाज़ कर सकती है. इसके बाद तीन नंबर पर कैमरून ग्रीन और चार नंबर पर रजत पाटीदार खेलते दिख सकते हैं. वहीं पांच नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल खेलेंगे.
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और फिर महिपाल लोमरोर खेलते दिखेंगे. जल्द विकेट गिरने पर लोमरोर टॉप ऑर्डर में खेल सकते हैं. वहीं जरूरत न पड़ने पर वह छह या सात नंबर पर खेलते दिखेंगे. इसके बाद गेंदबाजी की बात करें तो टीम में लेग स्पिनर के रूप में कर्ण शर्मा हैं, जो मैक्सवेल के साथ स्पिन विभाग संभाल सकते हैं.
तेज गेंदबाजी विभाग की बात करें तो मोहम्मद सिराज के साथ इस बार आकाश दीप और यश दयाल जैसे प्रतिभावान युवा गेंदबाज हैं. वहीं लॉकी फर्ग्यूसन और अल्जारी जोसेफ जैसे विदेशी गेंदबाजी भी टीम में मौजूद हैं.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल/आकाश दीप और अल्जारी जोसेफ.
यह भी पढ़ें-
MI Playing 11: मलिंगा के ‘क्लोन’ का डेब्यू तय! जानें मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
[ad_2]
Source link