[ad_1]
Covid and Cancer Connection : अब तक कोविड वायरस बेहद खतरनाक माना जाता है लेकिन अब एक नई स्टडी में इसके फायदों का पता चला है. जर्नल क्लीनिकल इंवेस्टिगेशन में पब्लिश एक रिसर्च में बताया गया कि कोविड इंफेक्शन से शरीर को कैंसर से लड़ने में मदद मिल सकती है.
इस रिसर्च में बताया गया है कि इससे कैंसर से प्रभावित कोशिकाओं को फैलने से रोकने में भी मदद मिलती है. चूहों पर हुए इस रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जो कैंसर (Cancer) के इलाज के लिए नई उम्मीदें हो सकता है. आइए जानते हैं इस रिसर्च में क्या निकलकर सामने आया…
क्या कोविड कैंसर से बचा सकता है
इस रिसर्च से कैंसर के इलाज के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोविड (Covid) कैंसर से बचा सकता है. रिसर्च के अनुसार, कैंसर के दौरान इम्यून सिस्टम के महत्व को बताता है. कई दवाईयां इम्यून सिस्टम पर प्रभाव डालती हैं, जिससे इसकी क्षमता का अंदाजा लगता है.
ये रिसर्च मोनोसाइट्स नाम के एक रेड ब्लड सेल पर फोकस्ड था, जो प्रतिरक्षा कोशिकाएं संक्रमण और दूसरे खतरों से शरीर की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती हैं. कैंसर मरीजों में कभी-कभी ट्यूमर कोशिकाएं मोनोसाइट्स कोशिकाओं को अपना शिकार बनाकर उन्हें कैंसर पैदा करने के अनुकूल बनाती हैं और फिर ये कोशिकाएं ट्यूमर को इम्यून सिस्टम से बचाती हैं, इससे ट्यूमर फैल सकता है.
ये भी पढ़ें : क्या होता है स्लीप मैकसिंग?.क्या इसकी वजह से वाकई आपको मिल सकती है गुड नाइट स्लीप, जानें इसके बारे
मोनोसाइट कोशिकाएं वायरस से लड़ती हैं
रिसर्च टीम ने पाया कि गंभीर कोविड इंफेक्शन से शरीर में एक खास तरह की मोनोसाइट कोशिकाएं बनती हैं, जिनमें कैंसर से लड़ने की क्षमता होती हैं. ये कोशिकाएं वायरस से लड़ने के लिए खास तरह की पावर वाली होती हैं. इनमें कैंसर कोशिकाओं से लड़ने की अलग ही ताकत भी होती है.
शोधकर्ताओं ने पाया कि इन मोनोसाइट में एक खास रिसेप्टर होता है, जो कोविड RNA के एक खास सिक्वेंश से जुड़ जाता है. शिकागो के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के इस रिसर्च टीम का हिस्सा रहे अंकित भारत ने ताला-चाबी का उदाहरण देकर समझाया कि अगर मोनोसाइट को एक ताला माना जाए तो उसे बंद करने के लिए कोविड आरएनए सबसे अच्छी चाबी साबित होगी.
यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर
चूहों पर रिसर्च, इंसानों को फायदा
रिसर्च टीम ने स्किन, लंग्स, ब्रेस्ट और आंतों के कैंसर समेत कई तरह के कैंसर से पीड़ित चूहों पर रिसर्च किए. उन्होंने चूहों को एक दवा दी, जिससे खास तरह के मोनोसाइट्स पैदा हुए। इसके इस्तेमाल से शानदार परिणाण मिले. चारों स्टेज के कैंसर पीड़ित चूहों के ट्यूमर सिकुड़ने लगें. ट्यूमर से कैंसर के लिए अनुकूल कोशिकाओं में बदले गए सामान्य मोनोसाइट के उलट इन विशेष मोनोसाइट के कैंसर से लड़ने वाले गुण बने रहे.
ये मोनोसाइट्स ट्यूमर वाली जगहों पर जा सकते थे, जहां ज्यादातर प्रतिरक्षा कोशिकाएं नहीं पहुंच पाती हैं. खास मोनोसाइट्स ने वहां पहुंचने के बाद कैंसर को रोकने वाली प्राकृतिक कोशिकाओं को एक्टिव कर दिया गया. जिसके बाद इन प्राकृतिक कोशिकाओं ने कैंसर कोशिकाओं पर अटैक कर ट्यूमर को बढ़ने ही नहीं दिया.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
Source link