[ad_1]
Cancer Cases In India: कैंसर (cancer)ऐसी जानलेवा बीमारी है जिसके चलते दुनिया भर में हर रोज हजारों मौते होती हैं. कैंसर प्रभावित मरीजों की बात करें तो भारत में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आपको बता दें कि अगर एशिया की बात करें तो चीन के बाद भारत दूसरे देश के रूप में आता है जहां सर्वाधिक कैंसर के मरीज हैं. दि लांसेट साउथईस्ट एशिया मैगजीन की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में साल 2019 में कैंसर के 12 लाख नए केस देखे गए. इसी साल में 9.3 लाख मरीजों की कैंसर के चलते मौत हो गई.
कैंसर के मामले में दूसरे नंबर पर इंडिया
एशिया की बात करें तो साल 2019 में एशिया में कैंसर के 94लाख नए केस आए. इसी साल एशिया में कैंसर से 56 लाख लोगों की मौत का रिकॉर्ड है. इस लिस्ट में चीन में सर्वाधिक कैंसर मरीज (48 लाख)देखे गए औऱ चीन में कैंसर से 27 लाख मौतें हुईं.आपको बता दें कि 1990 से लेकर 2019 तक के बीच एशिया के 49 देशों में स्टडी के दौरान 29 प्रकार के कैंसर के अस्थाई पैटर्न की समग्र जांच की गई. इस जांच में ये रिपोर्ट और आंकड़े सामने आए हैं. इसी लिस्ट में जापान का भी नाम है जहां 2019 में नौ लाख कैंसर के नए मरीज और 4.4 कैंसर के चलते मौत हुई हैं.
क्या है कैंसर के बढ़ते मामलों की वजह
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार एशियाई देशों में कैंसर के बढ़ते मामलों औऱ होने वाली मौतों में इजाफे की वजह गुटखा, पान मसाला और तंबाकू को बताया गया है. कैंसर के प्रति जागरुकता की कमी के साथ साथ भारत, नेपाल, बांग्लादेश जैसे दक्षिण एशियाई देशों में तंबाकू के बढ़ते सेवन को कैंसर के लिए चिंताजनक बताया गया है. भारत में 2019 में मुंह और होंठ के कैंसर के 28 फीसदी मामले आए. मुंह के कैंसर के मामलों में पचास फीसदी मामले तंबाकू के सेवन के चलते हुए थे.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
Source link