[ad_1]
Kane Williamson Impressed By Fakhar Zaman: फखर जमान ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में 21 रनों से डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत दिलाई. पाकिस्तानी ओपनर ने 81 गेंदों में 155.56 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 11 दीवाना बना देने वाले छक्के शामिल रहे. फखर के इन छक्कों ने विरोधी टीम के कप्तान केन विलियमसन को अपना दीवाना बना ही लिया.
मैच के बाद केन विलियमसन ने फखर जमान की शानदार बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा कि उसके लिए मैदान कम पड़ रहा था. पाक ओपनर की पारी ने विलियमसन को अपना मुरीद बना लिया. कीवी कप्तान ने कहा, “मौसम ने अपना किरदार निभाया, लेकिन पाकिस्तान से दूर नहीं कर सका. फखर जमान, उसके लिए मैदान कम बड़ा था. उन्होंने बहुत ही शानदार खेला और खुद को हर एक मौका दिया.”
पहले बैटिंग कर न्यूज़ीलैंड ने बनाए थे 401 रन
बता दें कि मैच में टॉस हारने के बाद न्यूज़ीलैंड को पहले बैटिंग करने का मौका मिला, जिसका कीवी टीम ने पूरी तरह से फायदा उठाते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बोर्ड पर लगाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने पहला विकेट दूसरे ही ओवर में अब्दुल्लाह शफीक के रूप में गंवा दिया. लेकिन इसके बाद फखर जमान ने अपना शो शुरू करते हुए कीवी गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए फखर जमान के साथ बारिश भी काफी उपयोगी रही. पाकिस्तान की पारी में पहली बार 22वें ओवर में बारिश आई और खेल रूका. फिर खेल शुरू होने पर पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रनों का टारगेट मिला. लेकिन बारिश ने दोबार दखल डाली. दोबारा बारिश 25.3 ओवर में आई और तब तक पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 179 के स्कोर पर होना चाहिए थी, लेकिन टीम ने 200 बना लिए थे. यानी पाक टीम 21 रन आगे थी. बारिश न बंद होन पर यही 21 रन पाकिस्तान की जीत का कारण बने.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link