केन विलियमसन ने 30वां टेस्ट शतक लगाकर विराट कोहली को छोड़ा पीछे, डॉन ब्रैडमैन से भी निकले आगे

[ad_1]

Kane Williamson: केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बे ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले ही दिन शतक जड़ दिया. उन्होंने इस शतक के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैटर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. मुकाबले का दिन खत्म होने तक विलियमसन ने 112* रन बना लिए हैं. कीवी बल्लेबाज़ ने इस शतक के साथ विराट कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बैटर सर डॉन ब्रैडमैन को भी पछाड़ दिया है. 

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया शतक विलियमसन से टेस्ट करियर का 30वां शतक रहा. वहीं विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 29 शतक लगाए हैं. इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन ने भी अपने करियर में 29 टेस्ट शतक लगाए थे. इस शतक के साथ विलियमसन ने शिवनारायण चंद्रपॉल, मैथ्यू हेडन और जो रूट की बराबरी कर ली है. 

रिकी पोंटिंग का तोड़ा रिकॉर्ड 

विलियमसन टेस्ट की सबसे कम पारियों में 30 शतक लगाने वाले चौथे बैटर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया है. पोंटिंग ने 170वीं टेस्ट पारी में 30वां शतक लगाया था. जबकि, विलियमसन ने 169वीं टेस्ट पारी में ही 30वां शतक जड़ दिया. लिस्ट में पूर्व भारतीय दिग्गज बैटर सचिन तेंदुलकर अव्वल नंबर पर हैं, जिन्होंने 159 पारियों में 30वां टेस्ट शतक लगा दिया था. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन मज़बूत स्थिति में न्यूज़ीलैंड

दो मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूज़ीलैंड ने पहला दिन खत्म होने तक 258/2 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान रचिन रवींद्र 118* और केन विलिमसन 112* रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. टीम ने दो विकेट डेवोन कॉन्वे (01) और टॉम लाथम (20) के रूप में खोये. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: जो रूट की चोट पर जेम्स एंडरसन ने दिया बड़ा अपडेट, बताया दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आएंगे या नहीं?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *