केएल राहुल की तारीफ में बोले गावस्कर, ‘टॉप-10 शतक में से एक है सेंचुरियन में उनकी सेंचुरी’

[ad_1]

IND vs SA: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टेस्ट सीरीज खेल रही है. दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस पहले मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, और सिर्फ 121 रन के स्कोर पर 6 विकेट गिर चुके थे.

मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को निकालने के लिए केएल राहुल जब क्रीज़ पर आए थे, तब टीम का स्कोर 92 रन था और 4 विकेट गिर चुके थे. केएल राहुल ने 101 रनों की पारी खेली, और टीम इंडिया के स्कोर को 245 रनों तक पहुंचा दिया.

गावस्कर ने की केएल राहुल की तारीफ

केएल राहुल के इस शतक से भारत के महान पूर्व क्रिकेटर और कप्तान सुनील गावस्कर इतने खुश हुए कि उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा कि, “उन्होंने क्रिकेट इतिहास के सभी टेस्ट शतक तो नहीं देखे हैं, लेकिन अपने करियर में उन्होंने अभी तक भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए जितने भी शतक देखे हैं, उनमें से केएल राहुल का यह शतक टॉप-10 में जरूर शामिल हो गया है.”

इसके अलावा सुनील गावस्कर ने केएल राहुल के बारे में कहा कि, “चोट से वापस आने के बाद एशिया कप से केएल राहुल का एक अलग रूप देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि केएल राहुल में टैंलेंट की कमी तो कभी नहीं थी, और ये हम सभी जानते थे, लेकिन एशिया कप से उन्होंने बतौर विकेटकीपर जिस तरह का खेल खेला है, उससे हमें वो केएल राहुल देखने को मिल रहे हैं, जो हम पिछले कई सालों से देखना चाह रहे थे.”

एशिया कप में हुई थी वापसी

आपको बता दें कि केएल राहुल ने एशिया कप में चोट से वापसी की थी, और मध्यक्रम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम की जिम्मेदारी संभाली थी. केएल राहुल ने एशिया कप में अच्छी पारियां खेली, और फिर वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया. अब केएल राहुल ने टेस्ट फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें:  केएल राहुल ने सेंचुरियन में सेंचुरी लगाकर बनाया एक खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले विदेशी बल्लेबाज

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *