कार-बाइक की तरह ड्रोन का करा सकते हैं बीमा, जानिए क्यों जरूरी होता है इंश्योरेंस कवर

[ad_1]

Drone Insurance Policy : अगर आप ड्रोन (Drone) से जुड़े व्यापार करते हैं, या ड्रोन कैमरे (Drone Camera) का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. देश में ड्रोन का इस्तेमाल काफी तेजी के साथ बढ़ गया है. केंद्र सरकार ने भारतीय डाक विभाग (Indian Post Office) में ड्रोन से डिलीवरी देनी शुरू कर दी है. वहीं कुछ प्राइवेट कंपनियां अपने जरूरी सामान को लेकर डिलीवरी के लिए ड्रोन का प्रयोग तेजी से कर रही हैं. ऐसे में अगर दुर्घटना की स्थिति पैदा होती है, तो इसके होने वाले नुकसान की भरपाई कैसे होगी? जानते हैं, इसके लिए अब कार और बाइक की तरह ही ड्रोन का बीमा कराने का विकल्प मार्केट में मौजूद है. कुछ बीमा कारोबार से जुड़ी कंपनियों में ये सुविधा शुरू कर दी है. 

ड्रोन बीमा क्यों है जरूरी 

हम अपनी कार, बाइक का बीमा कराना जरूरी समझते हैं, जिससे किसी दुर्घटना में होने वाले नुकसान से आप बच सकते हैं. ड्रोन के केस में आपको ऐसा करना होगा. अब देश में ड्रोन का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है, इससे होने वाले हादसों से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं. 25 दिसंबर 2022 क्रिसमस के दिन एक ड्रोन डिलीवरी के समय दिल्ली में मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस दुर्घटना से ड्रोन को काफी नुकसान हुआ, साथ ही सामान को भी नुकसान हुआ. जिसे वो लेकर जा रहा था. ऐसे में इस नुकसान की जिम्मेदारी किसकी होगी? इसलिए ड्रोन का बीमा कराना जरूरी हो गया है. 

इन कामों में हो रहा इस्तेमाल 

अब सामान की डिलीवरी के लिए, शादी की वीडियो कवर करने के लिए, टीवी चेनेल, मनोरंजन, खेती, सर्वे, निरीक्षण जैसे सेक्टर्स में ड्रोन का चलन काफी बढ़ गया है. लोग अपने व्यापार में इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. ड्रोन का इस्तेमाल किसी जरूरी सामान को लाने या ले जाने के लिए करते हैं, ऐसे में ये किसी हादसे का शिकार हो जाता है, तब इसकी भरपाई कौन करेगा? 

जानें क्या है नियम 

देश में ड्रोन से जुड़े नियम-2021 के अनुसार, 250 ग्राम से बड़े सभी ड्रोन के लिए अनिवार्य रूप से थर्ड पार्टी बीमा होना आवश्यक है. वही 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधान, ड्रोन के थर्ड पार्टी बीमा और जीवन या संपत्ति के नुकसान के मामले में लागू होता हैं. थर्ड पार्टी बीमा कवर ड्रोन उड़ाते समय संपत्ति के क्षतिग्रस्त होने या लोगों के घायल होने की स्थिति में लाइबिलिटी से बचाता है.

paisa reels

ये कंपनी दे रही बीमा कवर

देश में ड्रोन बीमा अभी हाल ही में शुरू हुआ है. कुछ संस्थान इसके लिए कवरेज देते हैं. एचडीएफसी एर्गो (HDFC ERGO), आईसीआईसीआई लोम्बार्ड( ICICI Lombard), बजाज आलियांज (Bajaj Allianz), टाटा एआईजी (Tata AIG) और न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) ड्रोन पर बीमा कवरेज की सुविधा दे रही है.

यह भी पढ़ें- Adani Group FPO: अडानी ग्रुप लेकर आ रहा है अपना मेगा FPO, मार्केट से 20,000 करोड़ रुपये जुटाने का है टारगेट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *