US Open 2023 Final, Daniil Medvedev Vs Novak Djokovic: डेनिल मेदवेदेव ने यूएस ओपन 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कराज को हराकर फाइनल का टिकट कटवाया. अब खिताबी मुकाबले में उनका सामना नोवाक जोकोविच से होगा. 2021 के यूएस ओपन के फाइनल में भी दोनों ही खिलाड़ियों की भिड़ंत हुई थी. अब एक बार फिर दोनों का मुकाबाल होना है.
डेनिल मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में कार्लोस अल्कराज को 7-6, 6-1, 3-6, 6-3 से शिकस्त दी. डेनिल मेदवेदेव ने मुकाबले का पहला सेट बड़ा ही करीब जाकर 7-6 से जीता. इसके बाद दूसरे सेट में उन्होंने अल्कराज को 6-1 से करारी शिकस्त दी. हालांकि तीसरे सेट में डेनिल मेदवेदेव को 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद चौथे सेट में एक बार फिर डेनिल मेदवेदेव ने जीत अपने नाम की. इस बार मेदवेदेव ने अल्काराज को 6-3 से हराया.
मेदवेदेव ने लिया पुराना बदला
रूस के मेदवेदेव की अल्कराज के खिलाफ जीत को आप पुराना बदला भी कहे सकते हैं. अल्कराज ने रूसी खिलाड़ी को इस साल की शुरुआत में विंबलडन के सेमीफाइनल में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था. अब मेदवेदेव ने स्पेन को यूएस ओपन के सेमीफाइनल में अल्कराज को हराकर कहीं न कहीं बात बराबर कर ली है. मेदवेदेव ने इस जीत के साथ अल्कराज से हेड टू हेड मे भी बराबरी कर ली है. जहां पहले स्पेनिश खिलाड़ी मेदवेदेव से आगे थे.
यूएस ओपन 2021 को दोहराना चाहेंगे मेदवेदेव
यूएस ओपन 2021 के फाइनल में मेदवेदेव ने नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब अपने नाम किया था, जो मेदवेदेव की पहली ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी थी. मेदवेदेव ने 2021 के खिताबी मुकाबले में जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 एकतरफा शिकस्त दी थी. मेदवेदेव एक बार फिर 2021 के यूएस ओपन के फाइनल को दोहराना चाहेंगे, जहां वे विजयी रहे थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन किस पर भारी पड़कर खिताब अपने नाम करता है. बता दें कि फाइनल मच 10 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें…