कान को स्कैन करके ऑडियो लेवल होगा सेट, जानिये एप्पल के न्यू लॉन्च AirPods Pro में इस बार क्या ह

[ad_1]

Amazon Deal On Apple AirPods 2: हाल में एप्पल ने iPhone 14 और स्मार्ट वॉच के साथ Apple AirPods 2 भी लॉन्च किये हैं. इन एयरपॉड्स की कीमत है 26,900  लेकिन HDFC बैंक के कार्ड से प्री बुकिंग कराने पर 2,500 का इंस्टेंट डिस्काउंट है.ये एयरपॉड्स 23 सितंबर से मिलेंगे.  इनमें पिछले मॉडल से ज्यादा फास्ट चलने वाली H2 Chip लगी है और बैटरी भी 30 घंटे चल सकती है. इनको वायरलेस चार्जर या एप्पल वॉच के चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं. ऑडियो के लिये इनमें एडाप्टिव ANC और पर्सनलाइज्ड Spatial ऑडियो दिया है जो आपके कान के फिट के हिसाब से ऑडियो का लेवल रखता है. डिटेल में जानिये इन एयरपॉड्स के सारे फीचर्स

Amazon Great Indian Festival Deals And Offers


क्या खास है Apple AirPods Pro 2 में?

  • इनमें Active Noise Cancellation टेक्नॉलोजी है जिससे बैकग्राउंड की शोर बिल्कुल नहीं आता है. साथ ही इनमें Adaptive Transparency टेक्नॉलोजी है जिससे कहीं बैंकग्राउंड नॉइस आपको सुननी है तो वो ऑटोमेटिकली आने लगती है और ज्यादा शोर बढ़ने पर आप चाहें तो बाहर की आवाज को बंद कर सकते हैं.
  • इन एयरपॉड्स में पर्सनलाइज्ड Spatial( स्पेशल)  ऑडियो टेक्नॉलोजी है जिससे आप अपने कान को स्कैन कर सकते हैं और जो ऑडियो लेवल आपके कान के साथ फिट होगा वो ऑडियो सेट हो जायेगा. ये एक ऑडियो एनहासमेंट टेक्नॉलोजी है जिसमें कान के हिसाब से ऑडियो का लेवल रहेगा और साथ ही गेमिंग कर रहे हैं तो उस तरह का ऑडियो आयेगा, म्यूजिक सुन रहे हैं तो अलग तरह का ऑडियो आयेगा. 
  •  इनमें कान के कंफर्ट के लिये 4 सिलिकॉन टिप दी हैं जिसमें स्मॉल, मीडियम, एक्स्ट्रा स्मॉल और लार्ज साइज है जो हर कान में फिट हो जाता है
  • इन एयरपॉड्स का ऑडियो कम ज्यादा करना भी बेहद आसान है और साथ ही इनको सिर्फ टच से ऑन ऑफ कर सकते हैं. इन एयरपॉड्स में HD ऑडियो और Bass भी बहुत शानदार है
  • एक बार चार्ज होने पर बैटरी 30 घंटे तक चलती है. इनमें वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर है. इनको एप्पल वॉच के चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं.
  • ये ऑटोमेटिकली ऑन और कनेक्ट हो जाते है. क्विक SIRI कनेक्शन और बाकी Apple device से आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं.

Amazon Deal On Apple AirPods Pro 2

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *